Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेसी नेता एके एंटनी के बेटे अनिल बीजेपी में शामिल, पीयूष गोयल ने दिलाई सदस्यता

कांग्रेसी नेता एके एंटनी के बेटे अनिल बीजेपी में शामिल, पीयूष गोयल ने दिलाई सदस्यता

केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के संयोजक रहे अनिल ने जनवरी में कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर मचे बवाल के बाद कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया था।

Reported By : Devendra Parashar Written By : Sudhanshu Gaur Published : Apr 06, 2023 15:30 IST, Updated : Apr 06, 2023 16:56 IST
BJP
Image Source : TWITTER कांग्रेसी नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली: देश के पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेसी नेता एके एंटनी के बेटे अनिल अनेतानी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज उन्हें बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में सदस्यता दिलाई। बता दें कि केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के संयोजक रहे अनिल ने जनवरी में कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर मचे बवाल के बाद कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया था। इसके बाद आशंका लगाई जा रही थी कि वे बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे। अनिल के पिता एके एंटनी की गिनती कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है। वे देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं, इसके साथ ही वे केरल के मुख्यमंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं। 

देश के निर्माण में अपना योगदान दूं - अनिल 

बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल बोले कि एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं। अनिल ने कहा कि ये मेरा विश्वास है कि धर्मो रक्षति रक्षा। कांग्रेस के कई नेता मानते हैं कि उनका धर्म एक परिवार की रक्षा करना है, मेरा मानना है कि मेरा धर्म राष्ट्र की रक्षा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास दुनिया के प्लेटफार्म पर भारत को मजबूत बनाने का विजन है।

मैं अनिल एंटनी से बहुत प्रभावित हुआ - पीयूष गोयल 

अनिल को पार्टी में शामिल कराते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अनिल एंटनी एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं। जब मैंने अनिल एंटनी की साख देखी तो मैं बहुत प्रभावित हुआ। सतत विकास पर उनके विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के समान हैं।" उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि वे बहुत सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे और दक्षिण भारत में भाजपा के पदचिह्न को बढ़ाने में मदद करेंगे।"

ये भी पढ़ें - 

राज्यसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानिए कितना हुआ कामकाज और कितना हुआ हंगामा 

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को कोर्ट ने राहत देने से किया इंकार, ख़ारिज की अग्रिम जमानत याचिका

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement