कर्नाटक: विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भी कांग्रेस अबतक असमंजस में पड़ी है। कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए...सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार को, अबतक ये फैसला नहीं हो सका है। सोमवार की सुबह से देर रात तक चले मंथन के बाद भी सीएम कौन हो-इसे लेकर पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि अब बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम का फैसला हो जाएगा।
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दोनों को लेकर कांग्रेस ने फॉर्मूला भी तैयार किया था जिसके तहत पहले दो साल के लिए सिद्धारमैया के सीएम बनाए जाने की बात थी तो अगले तीन साल तक डीके शिवकुमार के सीएम बनाए जाने की बात थी। ये भी एक फॉर्मूला सामने आ रहा था कि एक सीएम और एक को डिप्टी सीएम बनाया जाए। फिलहाल लोगों को इंतजार है कि सीएम की कुर्सी किसे मिलेगी...