Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कर्नाटक के 'नाटक' में कौन-सा फॉर्मूला होगा हिट, सिद्धारमैया या शिवकुमार...अधर में लटका फैसला

कर्नाटक के 'नाटक' में कौन-सा फॉर्मूला होगा हिट, सिद्धारमैया या शिवकुमार...अधर में लटका फैसला

कर्नाटक में मिली जीत के बावजूद अबतक मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं हो सका है। बुधवार को संभावना है कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के नाम पर कांग्रेस प्रमुख मुहर लगा सकते हैं। जानिए

Written By: Kajal Kumari
Published : May 16, 2023 16:18 IST, Updated : May 16, 2023 22:00 IST
karnataka cm name
Image Source : FILE PHOTO सिद्धारमैया या शिवकुमार-कौन होगा कर्नाटक का सीएम

कर्नाटक: विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भी कांग्रेस अबतक असमंजस में पड़ी है। कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए...सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार को, अबतक ये फैसला नहीं हो सका है। सोमवार की सुबह से देर रात तक चले मंथन के बाद भी सीएम कौन हो-इसे लेकर पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि अब बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम का फैसला हो जाएगा। 

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दोनों को लेकर कांग्रेस ने फॉर्मूला भी तैयार किया था जिसके तहत पहले दो साल के लिए सिद्धारमैया के सीएम बनाए जाने की बात थी तो अगले तीन साल तक डीके शिवकुमार के सीएम बनाए जाने की बात थी। ये भी एक फॉर्मूला सामने आ रहा था कि एक सीएम और एक को डिप्टी सीएम बनाया जाए। फिलहाल लोगों को इंतजार है कि सीएम की कुर्सी किसे मिलेगी...

जानिए पल-पल की खबर

Latest India News

कर्नाटक के 'नाटक' में कौन-सा फॉर्मूला होगा हिट, सिद्धारमैया या शिवकुमार...जानें

Auto Refresh
Refresh
  • 6:57 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    कल हो सकती है सीएम पद की घोषणा-सूत्र

    कर्नाटक में सीएम पद पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी हितधारकों से मुलाकात की है। अब अंतिम निर्णय वे राहुल गांधी और सोनिया गांधी से परामर्श कर लेंगे। घोषणा में कल तक की देरी हो सकती है और बेंगलुरु में ही घोषणा की जा सकती है: सूत्र

  • 6:12 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    खरगे से मिलने निकले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया

    कांग्रेस नेता सिद्धारमैया दिल्ली के एक निजी होटल से

     रवाना हुए

    कर्नाटक सीएम वार्ता के लिए आज उनके पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने की उम्मीद है।

  • 6:11 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    DK शिवकुमार रोटेशनल सीएम के फॉर्मूले के लिए तैयार नहीं

    दिल्ली- सूत्रों का कहना है कि डीके रोटेशनल सीएम फॉर्मूले के लिए तैयार नहीं हैं और वह पांच साल का कार्यकाल पूरा करना चाहते हैं।

  • 5:17 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    खरगे से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के दावेदार डीके शिवकुमार खरगे से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। दोनों के बीच बैठक चल रही है। 

  • 4:58 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    आज शाम खरगे से अलग-अलग मिलेंगे शिवकुमार-सिद्धारमैया

    आज शाम कर्नाटक के सीएम पद के दोनों दावेदार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। जहां डीके शिवकुमार खरगे के साथ शाम 5 बजे बैठक करेंगे तो वहीं सिद्धारमैया शाम 6 बजे खरगे के साथ बैठक करेंगे। 

  • 4:38 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    VIDEO: डीके शिवकुमार ने दी चेतावनी-जानें क्या कहा

    कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि वह अपने भाई और सांसद डीके सुरेश के आवास से रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा, "अगर कोई चैनल रिपोर्ट कर रहा है कि मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं, तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा...उनमें से कुछ रिपोर्ट कर रहे हैं कि मैं इस्तीफा दे दूंगा...मेरी मां मेरी पार्टी है, मैंने इस पार्टी का निर्माण किया है। मेरे विधायक, मेरी पार्टी है - 135 की कमान मेरे हाथों में है।" 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail