Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चंद्रशेखर राव का बड़ा बयान, धर्मगुरुओं पर साधा निशाना, बोले-मठ में रहें, पूजा करें

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चंद्रशेखर राव का बड़ा बयान, धर्मगुरुओं पर साधा निशाना, बोले-मठ में रहें, पूजा करें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड में धर्मगुरुओं को कहां से बीच में ला दिए, वे मठ में रहें और पूजा करें।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Niraj Kumar Published : Jun 16, 2023 13:16 IST, Updated : Jun 16, 2023 13:16 IST
के चंद्रशेखर राव, सीएम, तेलंगाना
Image Source : फाइल के चंद्रशेखर राव, सीएम, तेलंगाना

नागपुर: तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिए अपने बयान में धर्मगुरुओं पर निशाना साधा है। उनसे यह सवाल किया गया था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर धर्मगुरुओं से भी राय ली जाएगी। इस पर चंद्रशेखर राव ने कहा- इसमें धर्म गुरु कहां से ला दिए, धर्म गुरु को मठ में रहना चाहिए, पूजा पाठ और यज्ञ करना चाहिए,  इसमें घुसपैठ क्यों ? 

23 जून की बैठक में शामिल होने पर कोई फैसला नहीं

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर आज एक दिवसीय दौरे पर नागपुर आए थे ,नागपुर में अपने कार्यालय के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 23 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक में जाने का भी उन्होंने निर्णय नहीं किया है, अभी उन्होंने इस संबंध में सोचा नहीं है, जब फैसला होगा तो बताएंगे।

चंद्रशेखर राव के इस बयान के बाद कहीं न कहीं यह कहा जा सकता है कि 23 तारीख से पहले ही इसमें फूट पड़ती दिख रही है ,क्योंकि अब तक चंद्रशेखर राव ने 23 तारीख को बैठक में शामिल होने पर कोई फैसला नहीं लिया है।

केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल गलत-राव

वहीं चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल पर कहा कि बिल्कुल गलत बात है, जो हो रहा है ,सही नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ये सही नहीं है ,मोदी हो या कोई। पार्टी लोकतंत्र का स्तंभ है। पार्टियां बची रहें तो लोकतंत्र बचा रहेगा। हमको मौका मिलेगा, जनता हमको मौका दे सकती है। मोदी को मौका मिला, हम को भी मौका मिल सकता है। इतना नीचे गिरना अच्छी बात नहीं है, यह निंदनीय है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement