Highlights
- अगर राजस्व बचा तो कीमत घटाकर 50 रुपये कम कर देंगे-वीरराजू
- आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वोट के एवज में सस्ती शराब का दे रहे हैं ऑफर
नयी दिल्ली: चुनावों में वोट के लिए नेता तमाम तरह से वोटरों को लुभाने की कोशिश करते हैं। कहीं वादों के जरिए तो कही चुनावी जुमलों के जरिए। लेकिन हालात तब बेहद सोचनीय हो जाती है जब कुछ नेता या दल कहीं रुपये देकर वोट हासिल करने की कोशिश करते हैं तो कहीं लोगों में शराब बांटी जाती है। लेकिन अब आंध्र प्रदेश की जनता को सस्ती शराब का ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर किसी छोटे-मोटे पार्टी कार्यकर्ता की तरफ से नहीं बल्कि खुद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वोट के एवज में सस्ती शराब का ऑफर दे रहे हैं।
राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू का कहना है कि जनता बीजेपी के लिए एक करोड़ वोट दे तो हम मात्र 70 रुपये में शराब उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद अगर और राजस्व बचेगा फिर हम शराब की दाम घटाकर केवल 50 रुपये कर देंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने मंगलवार को विजयवाड़ा में यह बयान दिया। उनके इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत में एक बार फिर बयानों का दौर शुरू हो सकता है। हर दल अपनी-अपनी रणनीतियों के हिसाब से वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं।