नई दिल्ली: महिला पहलवानों से जुड़े कथित यौन उत्पीड़न के मामले में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया।
बृजभूषण शरण ने मामले में एफआईआर, आरोप पत्र और आरोप तय करने को लेकर दिए गए निचली अदालत के आदेश को रद्द करने की मांग की। दिल्ली हाई कोर्ट गुरुवार को बृजभूषण की याचिका पर सुनवाई करेगा।
कोर्ट की सुनवाई में बृजभूषण ने क्या कहा था?
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बृजभूषण सिंह को उनके खिलाफ लगे आरोपों की जानकारी दी थी। कोर्ट ने कहा था कि आपके खिलाफ कई आरोप हैं। आपने इसे पढ़ा है? कोर्ट ने बृजभूषण के वकील से कहा कि वह मुकदमा चलाने की बात कह रहे हैं या दोष स्वीकार करने की बात कह रहे हैं? बृजभूषण शरण के वकील मुकदमे का सामना करेंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने बृजभूषण सिंह से कहा कि क्या आप गलती मान रहे हैं? इस पर बृजभूषण सिंह ने कोर्ट से कहा कि कोई सवाल नहीं है, गलती की नहीं है तो माने क्यों?
उस वक्त ये खबर भी सामने आई थी कि महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण के सहयोगी विनोद तोमर भी ट्रायल का सामना करेंगे। बृजभूषण के सहयोगी विनोद तोमर ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को मानने से इनकार कर दिया। विनोद तोमर ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं। अगर दिल्ली पुलिस सही से जांच करती तो सच सामने आता, हमने कभी किसी को घर पर नहीं बुलाया। हमारे पास सबूत हैं। जो सच है वह सामने आएगा।