Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. By-election Results 2022: पश्चिम बंगाल में चला ममता का जादू, शत्रुघ्न और सुप्रियो की जीत पक्की, जानें अन्य सीटों का हाल

By-election Results 2022: पश्चिम बंगाल में चला ममता का जादू, शत्रुघ्न और सुप्रियो की जीत पक्की, जानें अन्य सीटों का हाल

पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा से टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो भी लगभग अपनी जीत पर मुहर लगा चुके हैं। खबर लिखे जाने तक उन्हें 48,109 वोट मिल चुके थे और दूसरे नंबर पर सीपीआईएम की शाइरा शाह हालिम रहीं, जिन्हें 30190 वोट मिले।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 16, 2022 18:47 IST
By-election Results 2022
Image Source : PTI By-election Results 2022

Highlights

  • पश्चिम बंगाल में फिर चला ममता का जादू
  • पांचों सीट पर बीजेपी हारी, प्रदर्शन रहा खराब
  • पश्चिम बंगाल में शत्रुघ्न और सुप्रियो की जीत पक्की
नई दिल्ली: देश की एक लोकसभा सीट और 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए निराशाजनक रहे हैं। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी का जादू चला है। यहां की आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज की है। सिन्हा को 6,56,358 वोट मिले तो वहीं इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल को 3,53,149 वोट मिले थे। ये आंकड़ा चुनाव आयोग की वेबसाइट से लिया गया है। टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल को 3,03,209 वोटों से करारी शिकस्त दी है।
 
वहीं पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा से टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने भी जीत दर्ज की है। बाबुल ने सीपीआईएम की शाइरा शाह हालिम को 20,228 वोटों से शिकस्त दी है। बाबुल सुप्रियो को 51,199 वोट मिले तो वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआईएम की शाइरा शाह हालिम को 30,971 वोट मिले।
 
बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी जीत गई है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, यहां आरजेडी के अमर कुमार पासवान को 82,562 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी की बेबी कुमारी रहीं, उन्हें 45,909 वोट मिले।
 
महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 19,307 वोटों के मारजिन से जीत का परचम लहराया है। इस सीट पर कांग्रेस के जाधव जयश्री चंद्रकांत (अन्ना) को 97,332 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के सत्यजीत (नाना) को 78,025 वोट मिले हैं।
 
छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने विजय हासिल की है। यहां कांग्रेस से यशोदा नीलांबर वर्मा को 87,879 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी की कोमल जांघेल रही हैं, उन्हें 67,703 वोट मिले। ये सारे आंकड़े चुनाव आयोग की वेबसाइट के आधार पर लिए गए हैं। 
 
 
  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement