Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. उपचुनाव: असम, गुजरात और बंगाल में शनिवार को होगी काउटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उपचुनाव: असम, गुजरात और बंगाल में शनिवार को होगी काउटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

असम में विधानसभा की पांच सीटों के लिए मतगणना होगी जबकि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की छह सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 22, 2024 22:19 IST, Updated : Nov 22, 2024 22:19 IST
Counting
Image Source : FILE प्रतीकात्मक तस्वीर

गुवाहाटी/अहमदाबाद/कोलकाता: असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनावों के लिए शनिवार को मतगणना होगी। मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि असम में विधानसभा की पांच सीट ढोलाई, समागुरी, बेहाली, बोंगाईगांव और सिदली निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 34 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। 

ढोलाई सीट के लिए मतों की गिनती रामनगर में अंतर-राज्यीय ट्रक टर्मिनल पर होगी। सिदली सीट के लिए मतगणना काजलगांव में जिला केंद्र में होगी, जबकि बोंगाईगांव के लिए मतगणना बोंगाईगांव कॉलेज में होगी। अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानसभा की ये सीट खाली हुई हैं। सामगुरी में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं और भाजपा तथा कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़पें हुईं। भाजपा ने बेहाली, सामगुरी तथा धोलाई सीट पर और उसकी गठबंधन सहयोगी दल एजीपी (असम गण परिषद) तथा यूपीपीएल ने क्रमशः बोंगाईगांव तथा सिदली सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं । कांग्रेस पांचों सीट पर चुनाव लड़ रही है। उपचुनाव में 75.67 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। 

वहीं गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना भी होगी। वाव विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना जगना गांव के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मतगणना केंद्र पर करीब 160 निर्वाचन अधिकारी और गुजरात पुलिस तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 400 कर्मियों को तैनात किया गया है। इस सीट पर उपचुनाव में 70.55 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था । 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा की छह सीटों पर भी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शनिवार को होगा। कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच चुनाव परिणाम काफी चर्चा में हैं। बंगाल की नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तलडांगरा, सीताई (अनुसूचित जाति) और मदारीहाट (अनुसूचित जनजाति) शामिल हैं। बंगाल की छह सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था और मतदान प्रतिशत 69.29 रहा था। आयोग ने मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जिन सीट पर उपचुनाव हुआ है, उनमें से पांच सीट टीएमसी का गढ़ मानी जाती हैं जबकि मदारीहाट पर 2021 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement