Monday, March 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Budget 2025: कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने साधा निशाना, बोले- 'कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं'

Budget 2025: कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने साधा निशाना, बोले- 'कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं'

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। इस बजट पर विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 01, 2025 15:44 IST, Updated : Feb 01, 2025 16:07 IST
प्रियांक खरगे ने सरकार पर साधा निशाना।
Image Source : PTI प्रियांक खरगे ने सरकार पर साधा निशाना।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के लिए उन्होंने कई घोषणाएं की। एक तरफ जहां एनडीए के नेता इस बजट की सराहना कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष के नेता इस बजट को लेकर तंज कसते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा और वित्त मंत्री टैक्स के मामले पर कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। वहीं विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी बजट पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राहुल गांधी और प्रियांक खरगे ने साधा निशाना

दरअसल, कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘गोली लगने के घाव के लिए एक मरहम पट्टी!’’ उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता है, लेकिन यह सरकार विचारों को लेकर दिवालिया है।

वहीं कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, " टैक्स के मामले पर भाजपा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। GST एक समान कर था, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री मोदी को पिछले 10 सालों से 'मेक इन इंडिया' के आंकड़े दिखा दीजिए। विनिर्माण उत्पादन (Manufacturing Production) पहले कितना था और आज कितना है? जो पहले करीब 7% था वह अब 5.5% पर आ गया है। इसका जिम्मेदार कौन है?"

भगवंत मान ने बताया चुनावी बजट

वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों और युवाओं को कुछ भी नहीं दिया है।" मुख्यमंत्री ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) या राज्य के उद्योग के लिए कोई पैकेज घोषित नहीं करने के लिए केंद्र की आलोचना की। उन्होंने कहा, "केंद्र ने न तो किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी दी है और न ही राज्य को किसी उद्योग के लिए कोई पैकेज दिया है। पंजाब को ऐसा कुछ भी नहीं दिया गया है जिससे उसकी अर्थव्यवस्था और भविष्य में सुधार हो सके।" मान ने कहा, "यह बजट चुनावी बजट है, जिसमें केवल बिहार राज्य के लिए घोषणाएं हैं।" उन्होंने कहा कि एक बार फिर केंद्र ने बजट में पंजाब और पंजाबियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा, "लेकिन हम पंजाब को अपने पैरों पर खड़ा करेंगे।" 

यह भी पढ़ें- 

Budget 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने की बजट की जमकर तारीफ, बोले- 'आम आदमी की जेब भरने वाला है ये बजट'

Budget 2025: अमित शाह से लेकर शिवराज सिंह चौहान तक, जानें बजट पर किस नेता ने क्या कहा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement