Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले पर भड़कीं मायावती, कहा- एक खास वर्ग के लोगों को निशाना...

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले पर भड़कीं मायावती, कहा- एक खास वर्ग के लोगों को निशाना...

जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक हो रहे आतंकी हमलों को बसपा प्रमुख मायावती ने दुःखद व निन्दनीय बताया है। उन्होंने लोगों को इस मुद्दे पर कोई भी राजनीति न करने की भी सलाह दी है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jun 12, 2024 18:22 IST, Updated : Jun 12, 2024 18:46 IST
आतंकी घटनाओं पर भड़कीं बसपा प्रमुख मायावती।
Image Source : PTI आतंकी घटनाओं पर भड़कीं बसपा प्रमुख मायावती।

जम्मू-कश्मीर एक बार फिर से आतंकी हमलों से जूझ रहा है। केंद्रशासित प्रदेश के रियासी, डोडा और कठुआ में एक के बाद एक बड़े आतंकी हमलों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। सुरक्षाबलों ने इन सभी इलाकों में ऑपरेशन चलाया है और आतंकियों का सफाया करने में लगी हुई है। अब इन आतंकी हमलों पर देश के नेताओं की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी इन घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

क्या बोलीं मायावती?

बसपा की प्रमुख मायावती ने कहा- "जम्मू-कश्मीर में, अभी हाल ही में, जो आतंकी वारदातें हुई हैं। जिसमें अधिकांश एक वर्ग विशेष के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है। अर्थात हमला किया गया है। यह अति दुःखद व निन्दनीय है। ऐसे आतंकी तत्वों को ढे़र करने के लिए सरकार व सुरक्षाबलों द्वारा जो भी सख्त कदम उठाये जा रहे हैं, यह सराहनीय है। बीएसपी इसका समर्थन करती है। लेकिन इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना उचित नही।"

वैष्णो देवी जा रहे तीर्थयात्रियों पर हुआ हमला

बीते रविवार से लेकर अब तक जम्मू क्षेत्र में तीन आतंकी हमले हुए हैं। विवार को आतंकवादियों ने शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की एक बस पर गोलीबारी कर दी थी। इसके बाद  वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में गिर गयी। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए थे।

डोडा और कठुआ में भी आतंकी हमला

प्रदेश के डोडा जिले में एक संयुक्त जांच चौकी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए थे। इसके अलावा कठुआ में मंगलवार शाम को आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव पर हमला कर दिया था। सुरक्षाबलों की तलाशी अभियान के दौरान दो आतंकी मारे गए हैं। वहीं, छिपे हुए तीसरे आतंकी की तलाश जारी है। 

ये भी पढ़ें- फटने लगी थी धरती, अब बदला गया उत्तराखंड के 'जोशीमठ' का नाम, जानें नई पहचान

Kathua Encounter Update: सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को मार गिराया, तीसरे की तलाश जारी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement