Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: 'यूपी में होगी BJP की सबसे बड़ी हार', कन्नौज में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Lok Sabha Elections 2024: 'यूपी में होगी BJP की सबसे बड़ी हार', कन्नौज में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने INDI अलायंस की ताकत दिखाते हुए कन्नौज में एक रैली में शिरकत की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Vineet Kumar Singh Published : May 10, 2024 13:41 IST, Updated : May 10, 2024 14:09 IST
Rahul Gandhi, Sanjay Singh, Akhilesh Yadav
Image Source : TWITTER.COM/INCINDIA कन्नौज रैली में मंज पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और संजय सिंह।

कन्नौज: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी की सबसे बड़ी हार यूपी में होगी। उन्होंने कहा कि यूपी ही देश को रास्ता दिखाता है। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात की गारंटी देता हूं। इस बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले। मैंने कोरोना को लेकर भी कहा था, वह बात सही साबित हुई। ये बात भी सही साबित होगी।'

राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी डर गए हैं। वे इसी डर के मारे अपने मित्रों से कह रहे हैं- अडानी-अंबानी मुझे बचाओ। INDIA गठबंधन ने मुझे घेर लिया है। मैं हारने वाला हूं। उन्हें ये भी मालूम है कि अडानी कौनसे टेम्पो में और कैसे पैसा भेजते हैं, लगता है टेम्पो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है। अब ये इधर-उधर भटकाने की कोशिश करेंगे लेकिन हिन्दुस्तान का एक ही मुद्दा है, वह है संविधान की ये किताब। मोदी जी ने मन बनाया है कि व इस किताब को बदल देंगे। मैंने और अखिलेश ने मन बनाया है कि मोदी जी तो छोड़ो, दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं छू सकती।'

'गठबंधन और अखिलेश यादव की यहां जीत होगी'

राहुल गांधी ने कहा, 'I.N.D.I.A. गठबंधन और अखिलेश यादव की यहां जीत होगी। मैं आपको लिखकर देता हूं कि उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A. गठबंधन का तूफान आने वाला है। आप लिखकर ले लें कि भाजपा की सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने वाली है क्योंकि देश को राह उत्तर प्रदेश दिखाता है। जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है'

अखिलेश यादव ने गिनाए समाजवादी पार्टी के काम

इस मौके पर  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कन्नौज में जितने भी बड़े काम हुए हैं वह समाजवादियों की देन है। अगर कोई हाईवे पर चलता होगा तो उसे पता चलता होगा कि यह समाजवादियों का हाईवे है, लेकिन हमने हाईवे को कभी धुलवाया नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी जो हमारे और आपके बीच दीवार बनकर खड़े हैं।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement