Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी के हाथ में है जो 'लाल किताब', उस पर छिड़ा संग्राम, BJP ने किया बड़ा दावा

राहुल गांधी के हाथ में है जो 'लाल किताब', उस पर छिड़ा संग्राम, BJP ने किया बड़ा दावा

राहुल ने लोकसभा चुनाव में 'संविधान खतरे में है' का नैरेटिव सेट किया था जिसका इंडी अलायंस को चुनाव में फायदा मिला। राहल वही नैरेटिव विधानसभा चुनाव में चलाना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने महाराष्ट्र में अपने कैम्पेन की शुरुआत नागपुर से की।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 06, 2024 19:54 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। नागपुर में उन्होंने संविधान बचाओ सम्मेलन किया। संविधान की लाल किताब लहराई लेकिन अब इस किताब को लेकर बीजेपी ने बड़ा दावा किया है। बीजेपी ने ट्वीट कर दावा किया है कि ये वीडियो नागपुर के संविधान बचाओ सम्मेलन का है और राहुल गांधी संविधान की जिस लाल किताब को लेकर आए थे वो बिल्कुल कोरी थी यानी किताब के अंदर कुछ नहीं लिखा था।

बीजेपी ने इस कोरे संविधान की किताब को बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान का अपमान बताया। बीजेपी ने कहा कि एक तरफ तो राहुल गांधी संविधान बचाने की बात करते हैं। दूसरी तरफ संविधान की कोरी किताब लेकर घूमते हैं और आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं।

अपना नैरेटिव लेकर महाराष्ट्र के मैदान में उतर आए राहुल

बता दें कि राहुल गांधी अपना नैरेटिव लेकर महाराष्ट्र के मैदान में उतर आए हैं। राहुल लोकसभा चुनाव वाला ही नैरेटिव विधानसभा चुनाव में चलाना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने महाराष्ट्र में अपने कैम्पेन की शुरुआत नागपुर से की। वो सबसे पहले दीक्षाभूमि पहुंचे जहां बाबा साहेब आंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था। यहां राहुल गांधी ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो संविधान सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे।

राहुल ने लोकसभा चुनाव में 'संविधान खतरे में है' का नैरेटिव सेट किया था जिसका इंडी अलायंस को चुनाव में फायदा मिला। आज भी राहुल गांधी ने संविधान के मुद्दे पर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का सीधे-सीधे नाम लेकर हमला बोला है।

'संविधान एक किताब नहीं, जीवन जीने का एक तरीका है'

उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान सिर्फ एक किताब नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब आरएसएस और भाजपा के लोग संविधान पर ‘‘हमला’’ करते हैं, तो वे देश की आवाज पर हमला कर रहे होते हैं।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव: राज ठाकरे का बड़ा बयान, 'शिवसेना किसी की जायदाद नहीं, वह बालासाहेब ठाकरे की है'

'देश में जाति जनगणना जरूर होगी, तोड़ देंगे 50% आरक्षण की दीवार', RSS के गढ़ में राहुल का ऐलान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement