Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बीजेपी का आरोप- 'बिहार सरकार ने जानबूझकर रोकी अमित शाह की रैली, सासाराम में लागू कर दी धारा 144'

बीजेपी का आरोप- 'बिहार सरकार ने जानबूझकर रोकी अमित शाह की रैली, सासाराम में लागू कर दी धारा 144'

''सासाराम में सांप्रदायिक तनाव था। विधानसभा भवन में जब भाजपा के एक विधायक ने यह प्रश्न पूछा तो राज्य सरकार ने सासाराम की स्थिति स्पष्ट नहीं की।''

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: April 02, 2023 7:20 IST
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह - India TV Hindi
Image Source : PTI फाइल फोटो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पटना पहुंचने के बाद भाजपा नेता और एमएलसी संजय मयूख ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने जानबूझकर सासाराम में शाह की रैली रोक दी। मयूख ने कहा, ''राज्य सरकार ने सासाराम में धारा 144 लागू कर दी है। हमारे प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राज्य सरकार ने सासाराम में अमित शाह की रैली को रोक दिया है। धारा 144 लागू होने पर रैली कैसे हो सकती है? हमने नवादा में कार्यक्रम निर्धारित किया है।''

'राज्य सरकार ने स्थिति स्पष्ट नहीं की'

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ''सासाराम में सांप्रदायिक तनाव था। विधानसभा भवन में जब भाजपा के एक विधायक ने यह प्रश्न पूछा तो राज्य सरकार ने सासाराम की स्थिति स्पष्ट नहीं की। यह राज्य सरकार का रैली को रोकने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास है।''

BJP जानती थी लोग नहीं आएंगे- जदयू

इस बीच, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, ''भाजपा को अहसास हो गया कि लोग सासाराम नहीं आएंगे। इसलिए भाजपा ने अचानक रैली रद्द कर दी। सासाराम में स्थिति सामान्य है और उन्हें (अमित शाह) कौन रोक रहा है। देश के गृहमंत्री हैं और हम बिहार में उनका स्वागत करेंगे। साथ ही मैं यह भी कह रहा हूं कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में अपना खाता नहीं खोल पाएगी। 

ये भी पढ़ें

यूपी के मुजफ्फरनगर में मुठभेड़, मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश राशिद उर्फ चलता-फिरता, कर चुका था इतने लोगों का कत्ल

राहुल गांधी के खिलाफ एक और मानहानि का केस दर्ज, RSS को बताया था 21वीं सदी का कौरव

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement