BJP ruled states in india: देश के किन राज्यों में हैं बीजेपी के CM और कहां राज्य की सत्ता में पार्टनर है पार्टी, जानिए पूरी डिटेल्स
BJP ruled states in india: देश के किन राज्यों में हैं बीजेपी के CM और कहां राज्य की सत्ता में पार्टनर है पार्टी, जानिए पूरी डिटेल्स
BJP ruled states in india: मौजूदा समय में देश के 16 राज्य ऐसे हैं जहां बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की सरकार है लेकिन इन 16 राज्यों में सिर्फ 12 राज्यों में ही बीजेपी के अपने मुख्यमंत्री हैं। वहीं चार राज्य ऐसे हैं, जहां सरकार में होने के बावजूद उसके अपने मुख्यमंत्री नहीं हैं।
BJP ruled states in india: महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच राजनैतिक पंडित अनुमान लगा रहे हैं कि राज्य में बीजेपी की सरकार दोबारा बन जाएगी। इस वक्त राज्य में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की साझा सरकार है। इस गठबंधन को महाविकास अघाड़ी नाम दिया गया था। अब शिवसेना के बागी हुए विधायकों की वजह से सरकार खतरे में पड़ गई है और ऐसा कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में यह गुट बीजेपी को समर्थन दे सकता है। अगर राज्य में MVA की सरकार गिरती है और बीजेपी की सत्ता में वापसी होती है तो लगभग तय है कि सरकार का नेतृत्व देवेंद्र फडणवीस ही करेंगे। अगर ऐसा होता है तो देश में महाराष्ट्र 13वां राज्य होगा, जहां बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा।
गौरतलब है कि राज्य में 2014 से 2019 तक बीजेपी और शिवसेना की ही सरकार थी और तब भी मुख्यमंत्री फडणवीस ही थे। लेकिन 2019 में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। एक वक्त पर यह लग रहा था कि दोबारा से दोनों पार्टियों में समझौता हो जाएगा और सरकार बन जाएगी लेकिन ऐसा ही न सका। राज्य में सरकार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बनी।
मौजूदा समय में देश के 16 राज्य ऐसे हैं जहां बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की सरकार है लेकिन इन 16 राज्यों में सिर्फ 12 राज्यों में ही बीजेपी के अपने मुख्यमंत्री हैं। वहीं चार राज्य ऐसे हैं, जहां सरकार में होने के बावजूद उसके अपने मुख्यमंत्री नहीं हैं।
इन राज्यों में है बीजेपी के मुख्यमंत्री
राज्य
मुख्यमंत्री
गुजरात
भूपेंद्र भाई पटेल
हरियाणा
मनोहर लाल खट्टर
मध्य प्रदेश
शिवराज सिंह चौहान
कर्नाटक
बसवराज बोम्मई
असम
हेमंत बिसव सरमा
अरुणाचल प्रदेश
पेमा खांडू
त्रिपुरा
माणिक साहा
हिमाचल प्रदेश
जयराम ठाकुर
उत्तर प्रदेश
योगी आदित्यनाथ
उत्तराखंड
पुष्कर धामी
गोवा
प्रमोद सावंत
मणिपुर
एन. बीरेन सिंह
BJP goverment with his CM
इन राज्यों की सरकार में सहयोगी लेकिन अपना मुख्यमंत्री नहीं
वहीं 4 राज्य ऐसे भी हैं, जहां बीजेपी सरकार में साझेदार तो है लेकिन वहां उनका अपना मुख्यमंत्री नहीं है। इन राज्यों में बिहार,नागालैण्ड, मेघालय और पुदुचेरी शामिल हैं।
राज्य
मुख्यमंत्री
बिहार
नीतीश कुमार (जनता दल यूनाइटेड)
नागालैंड
नेफियू रियो (एनडीपीपी)
मेघालय
कॉनराड संगमा (एनपीपी)
पुदुचेरी (केंद्रशासित प्रदेश)
एन. रंगास्वामी (एनआर कांग्रेस)
BJP goverment without his CM
राज्य जहां विपक्ष में है बीजेपी
इसके अलावा देश के 14 राज्य ऐसे हैं, जहां बीजेपी विपक्षी दल है। इन राज्यों में अलग-अलग दलों की सरकार है। इनमें कांग्रेस की 2 राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार है। वहीं महाराष्ट्र और झारखंड में वो सरकार में साझीदार है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी और एक दल है जिसकी एक से ज्यादा राज्य में सरकार है। आप की दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में सरकार है। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में वहां अधिकतर वहां के क्षेत्रीय दलों की ही सरकार है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन