Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जेपी नड्डा तैयार करेंगे 2024 लोकसभा चुनाव का रोडमैप, बनाई कमेटी

जेपी नड्डा तैयार करेंगे 2024 लोकसभा चुनाव का रोडमैप, बनाई कमेटी

बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर उत्तर प्रदेश को लेकर हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 13, 2022 22:59 IST, Updated : Dec 13, 2022 22:59 IST
जेपी नड्डा
Image Source : FILE PHOTO जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर उत्तर प्रदेश को लेकर हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2024 का रोड मैप तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई है। यह टीम हर शहर और गांव-गांव में जाकर जमीनी हकीकत जानेगी। वे 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए जरूरी कार्यक्रमों और अभियान की योजना को लेकर फैसला भी लेंगे।

मध्य प्रदेश सरकार में भी चुनाव से पहले बदलाव की मांग

वहीं, मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक ने गुजरात की तरह मध्य प्रदेश सरकार में भी चुनाव से पहले बदलाव की मांग करते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने स्टेट यूनिट को भी नया रूप देने की मांग की है। सतना जिले के मौजूदा बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश में सरकार के साथ-साथ पार्टी की राज्य इकाई में भी पूरी तरह से बदलाव की मांग की है।

जेपी नड्डा को लिखे अपने पत्र में नारायण त्रिपाठी ने गुजरात में शानदार जीत के लिए पार्टी को बधाई देते हुए कहा, मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता जो पार्टी के शुभचिंतक हैं और मध्य प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनाना चाहते हैं, वह सरकार और संगठन में पूरी तरह से बदलाव के लिए अनुरोध करते हैं, ताकि सत्ता विरोधी लहर खत्म हो और गुजरात जैसी जीत मध्य प्रदेश में भी मिले।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement