Thursday, July 25, 2024
Advertisement

स्वाति मालीवाल मामले में AAP के आरोपों पर JP नड्डा का पलटवार, बोले- 'बेनकाब हो चुके हैं केजरीवाल'

स्वाति मालीवाल मामले में आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं।

Edited By: Amar Deep
Updated on: May 18, 2024 11:43 IST
जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर किया पलटवार।- India TV Hindi
Image Source : ANI जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर किया पलटवार।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में स्वाति मालीवाल मामले को लेकर चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं आप के आरोपों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका जवाब दिया है। एएनआई से बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा है कि 'आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने  हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं।'

आप के आरोपों पर बोले नड्डा

भाजपा पर लगाए जा रहे आरोपों के बारे में बोलते हुए जेपी नड्डा ने ANI से कहा कि 'आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं। अगर ये साजिश भाजपा ने रची है तो आप क्यों चुप हैं? आपको कौन रोक रहा है? इस पार्टी का कल्चर क्या है?' उन्होंने कहा कि 'हमने कभी उनसे (स्वाति मालीवाल) बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी में से किसी ने उनसे बातचीत की। हम ऐसे काम नहीं करते। हम बहुत सीधे लोग हैं। अगर आपकी चोरी पकड़ी गई है तो आप उल्टा कोतवाल को डांटने लगे? उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है, वे किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं और कोई भी आरोप लगा सकते हैं।'

ममता बनर्जी पर साधा निशाना

एक अन्य बयान में जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है। हम (केंद्र) उनका समर्थन कर सकते हैं, लेकिन ममता बनर्जी की मंशा ही साफ नहीं है। उनकी मंशा संदिग्ध है। शेख शाहजहां के मामले में उन्होंने इतने दिनों तक चुप्पी रखी, हाई कोर्ट को जांच CBI को देनी पड़ी। उन्होंने वोट बैंक के लिए देश के साथ समझौता किया। TMC घुसपैठियों को आश्रय दे रही है और उन्हें ID कार्ड और राशन कार्ड दे रही है, उन्हें मतदाता बना रही है, यह राष्ट्र विरोधी है।' जेपी नड्डा ने आगे कहा कि 'उन्हें दिख गया है कि उनके हाथ से बात निकल रही है तो उन्होंने जिन लोगों को सुरक्षा दी है, उनके मन में डर पैदा करके वोट लेने की कोशिश की जा रही है। वे CAA के बारे में गलत सूचना फैला रही हैं। मैं उनकी (ममता बनर्जी) विचार प्रक्रिया के बारे में नहीं बोल सकता, लेकिन उनके कार्यों से ऐसा नहीं लगता कि उनका मन स्थिर है। वे हमेशा अस्थिर रहती हैं।'

यह भी पढ़ें- 

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, जानें AAP सांसद को कहां-कहां लगी चोट?

स्वाति मालीवाल विवाद में नया Video आया सामने, CCTV फुटेज में सीएम आवास से बाहर निकाली जाते हुए दिखीं

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement