Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत की CT स्कैन-MRI रिपोर्ट आई सामने, RML अस्पताल ने दिया हेल्थ अपडेट

बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत की CT स्कैन-MRI रिपोर्ट आई सामने, RML अस्पताल ने दिया हेल्थ अपडेट

बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत की हालत स्थिर है। अभी वे आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। दोनों सांसदों अस्पताल से कब छिट्टी मिलेगी। इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 20, 2024 10:59 IST, Updated : Dec 20, 2024 11:37 IST
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत
Image Source : PTI बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत

नई दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की में घायल बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत की हालत स्थिर और सामान्य है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के एमएस डॉ.अजय शुक्ला ने कहा कि कल प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट ठीक हैं। उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्ट आज आएंगी। डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों सांसदों की हालत बेहतर है। उनका बीपी नियंत्रण में है। फिलहाल वे आईसीयू में हैं। सांसद डॉक्टरों की निगरानी में हैं। 

सीटी स्कैन और एमआरआई की रिपोर्ट आई सामने

आरएमएल हॉस्पिटल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि सीटी स्कैन और एमआरआई कराया गया था। दोनों की रिपोर्ट आ गई हैं और रिपोर्ट सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि सीनियर डॉक्टर से परामर्श के बाद उन्हें आईसीयू से निकालने पर फैसला लिया जाएगा। 

राहुल गांधी पर धक्का देने का लगाया था आरोप

बता दें कि एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था। इसी दौरान सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी। इसमें दो भाजपा सांसद घायल हो गए। भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक अन्य सांसद को धक्का देने के बाद गिर गए और घायल हो गए। सारंगी ने दावा किया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे। तभी एक सांसद उनके ऊपर गिर गया। जिससे उनके सिर पर चोट लग गई। उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए ले जाया गया। 

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई केस

सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक साथी सांसद को धक्का दे दिया। वह सांसद मेरे ऊपर गिर गया, जिससे मैं भी गिर गया।" दोनों सांसदों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद, गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गईं। दोनों दलों के नेताओं ने संसद परिसर में कथित हाथापाई को लेकर क्रॉस-शिकायतें दर्ज कराईं। बीजेपी की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी। वहीं, अभी कांग्रेस की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 

इनपुट- एएनआई

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail