Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी पर भाजपा सांसद को धक्का देने का आरोप, कांग्रेस सांसद ने कहा- वह हमें अंदर जाने से रोक रहे थे

राहुल गांधी पर भाजपा सांसद को धक्का देने का आरोप, कांग्रेस सांसद ने कहा- वह हमें अंदर जाने से रोक रहे थे

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी के एक सांसद को धक्का देने का आरोप लगाया है। सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने धक्का की वजह से मैं गिर गया और चोट लग गई।

Reported By : Vijai Laxmi Written By : Mangal Yadav Published : Dec 19, 2024 11:13 IST, Updated : Dec 19, 2024 13:20 IST
सांसद प्रताप चंद्र सारंगी
Image Source : ANI अस्पताल में भर्ती बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी

नई दिल्लीः बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि धक्का के बाद मैं नीचे गिर गया। इसकी वजह से चोट लग गई। सांरगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद वह मेरे ऊपर गिर गए। 

प्रताप चंद्र सारंगी ने लगाया गंभीर आरोप

प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि सीढ़ी पर मैं खड़ा था, इसी दौरान राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दे दिया। जिसकी वजह से वह मेरे ऊपर गिर गया। सारंगी का जो वीडियो सामने आया है उसमें उनके सिर पर चोट के निशान देखें जा सकते हैं और सिर से खून निकलता देखा जा सकता है। 

राहुल गांधी ने आरोपों पर दिया जवाब

 खुद पर लगे आरोपों पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं सदन में जा रहा था तो बीजेपी सांसद हमें रोक रहे थे। उन्होंने कहा कि सदन में जाना मेरा अधिकार है लेकिन बीजेपी सांसद हमें अंदर जाने से रोक रहे थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष औ राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है। यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है।

राहुल गांधी ने धक्का मुक्की का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि बीजेपी के लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मेरे साथ भी धक्का-मुक्की हुई है। लेकिन कोई बात नहीं है। ये सब होता रहता है। 

एक-दूसरे पर धक्का मुक्की का आरोप

 
बता दें कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बाबासाहेब आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया तो भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच कथित तौर धक्का-मुक्की भी हुई। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement