भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद और और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने 'एक देश, एक चुनाव' (One Nation One Election) पर बयान देते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में एक साथ चुनाव होते रहे हैं, लेकिन बाद में इसे हटाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 356 का सबसे अधिक दुरुपयोग किया और कई चुनी हुई सरकारों को गिराया गया। बृजभूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह निर्णय देश के हित में लिया है। बार-बार चुनाव होने से विकास कार्यों में रुकावट आती है और इससे देश को नुकसान होता है।
6 दिसंबर को लोकसभा में पेश होंगे संबंधित विधेयक
केंद्र सरकार टएक देश, एक चुनावट से संबंधित दो विधेयक 16 दिसंबर को लोकसभा में पेश करेगी। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल संविधान संशोधन विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने 12 दिसंबर को इन विधेयकों को मंजूरी दी थी। एक विधेयक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से संबंधित है, जबकि दूसरा विधेयक केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव से जुड़ा है।
बता दें कि संविधान संशोधन विधेयक को पारित कराने के लिए दो तिहाई बहुमत, जबकि दूसरे विधेयक के लिए सदन में सामान्य बहुमत की आवश्यकता होगी। हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व वाली एक उच्चस्तरीय समिति ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों के साथ-साथ चरणबद्ध तरीके से नगर निकाय और पंचायत चुनाव कराने का भी प्रस्ताव दिया था, लेकिन मंत्रिमंडल ने फिलहाल स्थानीय निकाय चुनावों के मुद्दे से दूरी रखने का निर्णय किया है। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढे़ं-
फडणवीस कैबिनेट में शामिल होंगे ये चेहरे, इन विधायकों के पास आया फोन, देखें फाइनल लिस्ट
विपक्ष पर संविधान और लोकतंत्र पर विश्वास नहीं', मंत्रियों के शपथ लेने से पहले बोले फडणवीस