नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने कहा था, 'आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी जान दी, लेकिन बीजेपी वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक 'कुत्ता' भी नहीं मरा।' खड़गे के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। अब बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने खड़गे के इस बयान पर पलटवार किया है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को देशभक्तों का सम्मान करने की आदत नहीं है। जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।
बीजेपी ने राज्यसभा में खड़गे से माफी की मांग की
बता दें कि बीजेपी ने राज्यसभा में खड़गे से माफी की मांग की है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि हम खड़गे के बयान की निंदा करते हैं। उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी खड़गे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये नकली कांग्रेस है। ये पटेल और गांधी की कांग्रेस नहीं है।