Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा चुनाव अभियान को लेकर बीजेपी की अहम बैठक, हर वर्ग को साधने की रणनीति पर जोर

लोकसभा चुनाव अभियान को लेकर बीजेपी की अहम बैठक, हर वर्ग को साधने की रणनीति पर जोर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की आज अहम बैठक हुई। इस बैठक में सभी 543 लोकसभा सीटों पर प्रचार अभियान की रूपरेखा पेश की गई।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: January 16, 2024 22:44 IST
Amit Shah, JP Nadda- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अमित शाह और जेपी नड्डा

नई दिल्ली: एक ओर जहां विपक्षी गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी चर्चा हो रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर एक अहम बैठक की।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में यह अहम बैठक हुई। इस बैठक में सभी 543 लोकसभा सीटों पर प्रचार अभियान की रूपरेखा पेश की गई। बैठक में, पहली बार के मतदाताओं, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), युवाओं और महिलाओं को साधने की रणनीति पर भी जोर दिया गया। 

Related Stories

मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया-शाह

पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 300 से अधिक नेताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया और उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत का वैश्विक कद कई गुना बढ़ा है। पार्टी नेताओं से सरकार की कई सफलताओं के साथ मतदाताओं तक पहुंचने का आह्वान करते हुए शाह ने कहा कि मोदी ने 'आत्मनिर्भर भारत' के विचार के इर्द-गिर्द देश को केंद्रित किया है जबकि इस दौरान सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को भी बड़ा बढ़ावा मिला है।

लोकसभा चुनाव अभियान को लेकर बीजेपी की अहम बैठक

Image Source : INDIA TV
लोकसभा चुनाव अभियान को लेकर बीजेपी की अहम बैठक

देश भर में पार्टी का और विस्तार हो-नड्डा

अमित शाह का यह बयान ऐसे समय आया है जब अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश में एक माहौल बनता जा रहा है। शाह ने कहा कि सरकार भारत को एक बड़ी शक्ति बनाने की दिशा में काम कर रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि  नड्डा ने अपनी टिप्पणी में नेताओं से देश भर में पार्टी का और विस्तार सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नेताओं को यह देखना चाहिए कि पार्टी को उन राज्यों में अधिक सीट पर जीत हासिल हो, जहां 2019 में उसे सीमित सफलता मिली थी। यह संकेत देते हुए कि भाजपा अन्य दलों के नेताओं का स्वागत करना चाहती है, नड्डा ने कहा कि वह उन लोगों से मदद लेने को तैयार है जो राष्ट्रवादी मुख्यधारा का हिस्सा बनना चाहते हैं। 

तैयारियों की उलटी गिनती शुरू-तावड़े

तावड़े ने कहा कि बैठक में पार्टी नेताओं ने 2019 के चुनावों के कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अभी से तैयारियों की उलटी गिनती शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ''हम न केवल भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे बल्कि अपने सहयोगियों की भी जीत सुनिश्चित करेंगे, जहां से वे चुनाव लड़ेंगे।" पार्टी नेता विभिन्न मतदान समूहों से जुड़ने के लिए "गांव चलें" अभियान के हिस्से के रूप में गांवों में जाएंगे। शाह ने अपनी बड़ी बहन राजेश्वरी बेन का मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन होने के एक दिन बाद बैठक में भाग लिया। उनका अंतिम संस्कार अहमदाबाद में शाह सहित परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार करने की खातिर हाल में कई बैठकें की हैं क्योंकि पार्टी मोदी को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी के भीतर एक राय है कि वह अनुकूल माहौल के बीच अपनी जीत को दोहराने के लिए अच्छी स्थिति में है, जिसमें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह, हालिया विधानसभा चुनावों में इसकी बड़ी जीत और विपक्षी खेमे में ‘बिखराव’ शामिल है। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement