Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पीएम मोदी नेताओं से बोले- दिल्ली में ज्यादा मेहनत की जरूरत

बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पीएम मोदी नेताओं से बोले- दिल्ली में ज्यादा मेहनत की जरूरत

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने दिल्ली बीजेपी नेताओं को ज्यादा मेहनत करने का सुझाव दिया है। इस बैठक में दिल्ली की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई और अधिकतर सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए हैं।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Shakti Singh Published : Jan 10, 2025 21:33 IST, Updated : Jan 10, 2025 22:15 IST
BJP CEC Meeting
Image Source : PTI बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के खत्म होने के बाद अब दिल्ली की बची हुई सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की 77 सीटों में से 29 सीटों पर पहले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। कहा जा रहा है कि बची हुई 41 सीटों पर भी नाम फाइनल हो चुके हैं और जल्द ही बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी हो सकती है।

सूत्रों के अनुसार बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। कुछ सीटों पर नाम अब तक तय नहीं हैं, लेकिन अधिकांश सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं को ज्यादा मेहनत करने का सुझाव दिया।

बैठक में नेता शामिल

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली संगठन महामंत्री, हर्ष मल्होत्रा, जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, इकबाल सिंह लालपुरा ,भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े , दुष्यंत गौतम, पवन राणा, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, दिल्ली बीजेपी सह प्रभारी अतुल गर्ग, सत्यनारायण जटिया, सुधा यादव बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी से दिल्ली में मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रयागराज कुंभ मेले में आने का दिया निमंत्रण

दिल्ली चुनावः मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट क्यों छोड़ी? पूर्व डिप्टी सीएम ने खुद किया खुलासा, बताया राज

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement