Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. BJP Foundation Day Celebration Live Updates : बीजेपी का हर कार्यकर्ता देश के सपनों का प्रतिनिधि-PM मोदी

BJP Foundation Day Celebration Live Updates : बीजेपी का हर कार्यकर्ता देश के सपनों का प्रतिनिधि-PM मोदी

आज ही के दिन 06 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी। बीजेपी स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 07, 2022 6:14 IST
PM Narendra Modi
Image Source : PTI PM Narendra Modi

BJP Foundation Day Celebration Live Updates : भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42 वां स्थापना दिवस मना रही है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया। आज ही के दिन 06 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी। बीजेपी स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पार्टी की ओर से आज से लेकर 14 अप्रैल तक स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं पार्टी की ओर से इस अवसर शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। बीजेपी स्थापना दिवस से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस पेज पर बने रहें।

 

 

Latest India News

BJP Foundation Day Celebration Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:04 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उन सभी को नमन जिन्होंने पार्टी को सींच कर इतना बड़ा किया-नड्डा

  • 2:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी की शोभा यात्रा

  • 2:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमारा एक ही एजेंडा है 'अंत्योदय' यानि अंत का उदय-खट्टर

  • 2:01 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजनीति में एक वैकल्पिक विचारधारा जो भारतीय संस्कृति, जीवन मूल्यों और परंपराओं के आधार पर देश और समाज के निर्माण की थी, उसको लेकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जनसंघ की स्थापना की थी- शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मध्य प्रदेश

  • 11:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने नमो ऐप कमलपुष्प मॉड्यूल से जुड़ने की अपील की

    मेरा आप सबसे एक आग्रह है कि आप सब नमो ऐप कमलपुष्प मॉड्यूल से जुड़ें। जिन अनगिनत लोगों ने पार्टी और देश के लिए खुद को खपा दिया, ये कमलपुष्प उनकों समर्पित है। कमलपुष्प एक तरह से सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का पुष्प है। कमलपुष्प को आप जितनी बार पढ़ेंगे, आपको हर जीवनगाथा से एक नई ऊर्जा और मार्गदर्शन मिलेगा-पीएम मोदी

  • 10:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    परिवारवादी लोकतंत्र के सबसे बड़ी दुश्मन-पीएम मोदी

    देश के युवा अब ये समझने लगे हैं कि किस तरह परिवारवादी लोकतंत्र के सबसे बड़ी दुश्मन हैं। लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने वाली ये पार्टियां, संविधान और संवैधानिक व्यवस्थाओं को भी कुछ नहीं समझतीं।

  • 10:49 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    परिवारवादी पार्टियों ने देश के युवाओं को भी कभी आगे नहीं बढ़ने दिया-पीएम मोदी

    हमारे लिए राजनीति और राष्ट्रनीति साथ साथ चलते हैं। लेकिन ये भी सच्चाई है कि अभी भी देश में दो तरह की राजनीति चल रही है। एक राजनीति है परिवारभक्ति की, और दूसरी है राष्ट्रभक्ति की। केंद्रीय स्तर पर और अलग-अलग राज्यों में कुछ राजनीतिक दल हैं जो सिर्फ अपने परिवार के हितों के लिए काम करते हैं। परिवारवादी सरकारों में परिवार के सदस्यों का स्थानीय निकाय से लेकर संसद तक में दबदबा रहता है। परिवारवादी पार्टियों ने देश के युवाओं को भी कभी आगे नहीं बढ़ने दिया, उनके साथ हमेशा विश्वासघात किया है। और आज हमें गर्व होना चाहिए कि आज भाजपा ही इकलौती पार्टी है जो इस चुनौती से देश को सजग कर रही है, सतर्क कर रही है।

  • 10:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश में ऐसी सरकार है जिसकी वैचारिक निष्ठा अंत्योदय में है-पीएम मोदी

    आज देश में ऐसी सरकार है जिसकी वैचारिक निष्ठा अंत्योदय में है। गरीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं के हितों के लिए, उनके उत्थान के लिए काम करना, ये हमारी पार्टी के मूल संस्कार हैं। इसलिए आज गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के साथ ही महिलाएं भाजपा के पक्ष में खड़ी हुई हैं, वो नए युग की ताकत का प्रतिबिंब है। पिछले कई चुनावों में हमने लगातार देखा है, भाजपा का विजय तिलक करने के लिए सबसे आगे हमारी माताएं-बहनें आती हैं। ये केवल एक चुनावी घटना भर नहीं है। ये एक ऐसा सामाजिक और राष्ट्रीय जागरण है जिसका इतिहास में विश्लेषण किया जाएगा-पीएम मोदी

  • 10:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जनकल्याण की हर योजना को शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने का संकल्प-पीएम मोदी

    आजादी के इस अमृत काल में हमने सैचुरेशन यानि जनकल्याण की हर योजना को शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया है, वो बहुत विराट है। सैचुरेशन तक पहुंचने के इस अभियान का मतलब है-भेदभाव की सारी गुंजाइश को खत्म करना, तुष्टिकरण की आशंकाओं को समाप्त करना,स्वार्थ के आधार पर लाभ पहुंचाने की प्रवृत्ति को खत्म करना,और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे, ये सुनिश्चित करना।

  • 10:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भाजपा ने वोटबैंक की राजनीति को ना सिर्फ टक्कर दी, जनता को भी समझाने में सफल रही-पीएम मोदी

    हमारे देश में दशकों तक कुछ राजनीतिक दलों ने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति की। कुछ लोगों को ही वायदे करो, ज्यादातर लोगों को तरसाकर रखो, भेदभाव-भ्रष्टाचार ये सब वोटबैंक की राजनीति का साइड इफेक्ट था। लेकिन भाजपा ने इस वोटबैंक की राजनीति को ना सिर्फ टक्कर दी है, बल्कि इसके नुकसान, देशवासियों को समझाने में भी सफल रही है।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत 80 करोड़ गरीबों, वंचितों को मुफ्त राशन दे रहा है-पीएम मोदी

    आज पूरी दुनिया देख रही है कि इतने मुश्किल समय में भारत 80 करोड़ गरीबों, वंचितों को मुफ्त राशन दे रहा है। 100 साल के इस सबसे बड़े संकट में गरीब को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

  • 10:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नागरिकों का जीवन आसान बनाना बीजेपी सरकारों की प्राथमिकता-पीएम मोदी

    बीते वर्षों में देश ने ये देखा कि अपने नागरिकों का जीवन आसान बनाना भाजपा सरकारों की, डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता रही है।

  • 10:34 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ऐसे काम हुए जिनकी चर्चा में कई घंटे निकल सकते हैं-पीएम मोदी

    गरीबों को पक्के घर से लेकर शौचालय के निर्माण तक, आयुष्मान योजना से लेकर उज्ज्वला तक, हर घर जल से लेकर हर गरीब को बैंक खाते तक ऐसे कितने ही काम हुए हैं, जिनकी चर्चा में कई घंटे निकल सकते हैं-पीएम मोदी

  • 10:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    तीस लाख करोड़ रुपए के उत्पादों के एक्सपोर्ट का लक्ष्य पूरा किया-पीएम मोदी

    कुछ समय पहले ही देश ने 400 बिलियन डॉलर यानि तीस लाख करोड़ रुपए के उत्पादों के एक्सपोर्ट का लक्ष्य पूरा किया है। कोरोना के इस समय में इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना, भारत के सामर्थ्य को दिखाता है-पीएम मोदी

  • 10:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आज देश के पास नीतियां भी हैं, नियत भी है-पीएम मोदी

    हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है। आज देश के पास नीतियाँ भी हैं, नियत भी है। आज देश के पास निर्णयशक्ति भी है, और निश्चयशक्ति भी है। इसलिए, आज हम लक्ष्य तय कर रहे हैं, उन्हें पूरा भी कर रहे हैं-पीएम मोदी

  • 10:31 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत बिना किसी डर या दबाव के अपने हितों के लिए अडिग रहता है-पीएम मोदी

    आज दुनिया के सामने एक ऐसा भारत है जो बिना किसी डर या दबाव के, अपने हितों के लिए अडिग रहता है। जब पूरी दुनिया दो विरोधी ध्रुवों में बंटी हो, तब भारत को ऐसे देश के रूप में देखा जा रहा है, जो दृढ़ता के साथ मानवता की बात कर सकता है-पीएम मोदी

  • 10:28 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ये अमृत काल भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए कर्तव्य काल है: पीएम मोदी

  • 10:27 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है: पीएम मोदी

  • 10:26 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    स्थापना दिवस तीन वजहों से महत्वपूर्ण -पीएम मोदी

    इस बार का स्थापना दिवस 3 और वजहों से महत्वपूर्ण हो गया है। पहला कारण है कि इस समय हम देश की आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहे हैं, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। ये प्रेरणा का बहुत बड़ा अवसर है। दूसरा कारण है- तेजी से बदलती हुई वैश्विक परिस्थितियां, बदलता हुआ ग्लोबल ऑर्डर। इसमें भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही हैं। तीसरा कारण भी उतना ही अहम है। कुछ सप्ताह पहले चार राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकारें वापस लौटी हैं। तीन दशकों के बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है।-पीएम मोदी

  • 10:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मां स्कंदमाता का आशीर्वाद सब पर बना रहे-पीएम मोदी

    आज नवरात्रि की पांचवीं तिथि भी है, आज के दिन हम सभी मां स्कंदमाता की पूजा करते हैं। हम सबने देखा है कि मां स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं और अपने दोनों हाथों में कमल का फूल थामें रहती हैं। मेरी प्रार्थना है कि मां स्कंदमाता का आशीर्वाद देशवासियों पर, भाजपा के प्रत्येक कर्मठ कार्यकर्ता और प्रत्येक सदस्य पर हमेशा बना रहे। -पीएम मोदी

  • 10:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी के हर सदस्य को शुभकामनाएं-पीएम मोदी

    मैं देश और दुनिया भर में फैले भाजपा के प्रत्येक सदस्य को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कोहिमा तक भाजपा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को निरंतर सशक्त कर रही है--PM मोदी

  • 10:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आज 18 राज्य में एनडीए की सरकार -जेपी नड्डा

    हमारा सौभाग्य है कि भाजपा और हमारी NDA को मिलाकर हमारी आज 18 राज्य में सरकार है। हम भाजपा को इस तरीके से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ा रहे हैं:  जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 

  • 10:12 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी गरीबों की पार्टी-नड्डा

  • 10:04 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भाजपा की यात्रा देश और दुनिया के राजनीतिक विश्लेषकों के लिए आश्चर्य का विषय है-योगी

  • 10:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया

  • 9:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement