दिल्ली: यमुना खतरे के निशान से लगातार ऊपर बह रही है जिससे दिल्ली में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इसकी गंभीरता को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी बैठक की और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। इतना ही नहीं, उन्होंने बाढ़ के लिए हरियाणा से हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र में सीएम ने लिखा है कि दिल्ली देश की राजधानी है और जी-20 की बैठक चल रही है, इस तरह के हालात से दुनिया में अच्छा मैसेज नहीं जाएगा। इसपर ध्यान दें।
भाजपा ने कसा तंज
केजरीवाल की चिट्ठी को लेकर भाजपा नेता आदेश गुप्ता ने तंज कसा है और ट्वीट में लिखा है कि
जब दिल्ली में ऑक्सीजन संकट - अमित शाह जी ऑक्सीजन दो
बिजली संकट - अमित शाह जी कोयला दो
कोविड फेल रहा था - अमित शाह जी बेड की व्यवस्था करा दो
यमुना का जल स्तर बढ़े - अमित शाह जी मदद करे
मैं तो बस विज्ञापन पर हजारों करोड़ खर्च करूंगा और दारू का गोरखधंधा करूगा, बाक़ी काम केंद्र सरकार करे।