Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM मोदी के कार्यक्रम में CM केसीआर के लिए रखी 'शॉल' को लेकर बीजेपी और बीआरएस नेताओं में तीखी नोकझोंक, जानिए पूरा माजरा

PM मोदी के कार्यक्रम में CM केसीआर के लिए रखी 'शॉल' को लेकर बीजेपी और बीआरएस नेताओं में तीखी नोकझोंक, जानिए पूरा माजरा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने ट्विटर पर शॉल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक बैठक में यह केसीआर को देने के लिए था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: April 09, 2023 19:28 IST
तेलंगाना सीएम के...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @BANDISANJAY_BJP तेलंगाना सीएम के सम्मान में रखी शॉल को दिखाते हुए बीजेपी नेता

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के एक दिन बाद रविवार को भाजपा और बीआरएस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी रही। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने ट्विटर पर शॉल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक बैठक में यह केसीआर को देने के लिए था। उन्होंने कहा, खूबसूरत हथकरघा शॉल सीएम केसीआर पर और भी अच्छा लगता, अगर वह कल परेड मैदान में बैठक में शामिल होते।

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता कृशांक मन्ने ने मोदी से अलग रह रही पत्नी जशोदाबेन की तस्वीर के साथ जवाब दिया, इस मैडम को शॉल भेज दो! वह खुश हो जाएंगी कि मोदी जी ने कम से कम एक शॉल भेजा!

केसीआर शनिवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए थे, जिसमें सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई थी। संजय ने बैठक के बाद ट्वीट किया था, निमंत्रण भेजा गया था, शॉल तैयार था और तेलंगाना सीएम के सम्मान में कुर्सी रखी गई थी। लेकिन जब पीएम नरेंद्र मोदी तेलंगाना का दौरा करते हैं तो केसीआर भागते रहते हैं। बीआरएस सरकार राज्य के विकास में सहयोग नहीं कर रही है, जबकि केंद्र इसके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें-

संजय ने केसीआर परिवार पर अपना हमला जारी रखा। उन्होंने कहा, 3 चीजें जो कल्वाकुंतला परिवार चाहता है, माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा अभिव्यक्त 1- केसीआर के परिवार की जय हो, 2- भ्रष्टाचार का पैसा केसीआर के परिवार में आता रहे, 3- गरीबों के लिए भेजे जाने वाले पैसे का उपयोग केसीआर के भ्रष्ट ईको-सिस्टम में होता रहे। केसीआर इस बात पर नियंत्रण रखना चाहते हैं कि किसे क्या और कितना मिलेगा। लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार की जड़ पर प्रहार किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement