श्रीनगर: जम्मू कश्मीर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद तारिक कर्रा ने शनिवार को हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद पर बड़ा हमला बोला है। तारिक कर्रा ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के जरिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को तोड़ने में कामयाब हो गई है। तारिक ने श्रीनगर में एक प्रेस वार्ता में आजाद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सूबे में बहुत पहले से पार्टी से अलग काम कर रहे थे, और इस्तीफे का समय उन्होंने खुद ही तय किया था।
‘आजाद ने पार्टी छोड़ने के लिए यही वक्त क्यों चुना?’
तारिक कर्रा ने आजाद के पार्टी छोड़ने के समय को लेकर भी उन पर निशाना साधा। कर्रा ने कहा कि आखिर आजाद ने पार्टी छोड़ने के लए वही वक्त क्यों चुना जब सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है और वह देश में नहीं हैं। वहीं, राहुल गांधी पर आजाद के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद ने कहा, ‘आजाद के निशाने पर राहुल गांधी हैं, लेकिन खुद उन्होंने ही राहुल गांधी का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रस्तावित किया था। आज राहुल गांधी गलत कैसे हो गए?’
शुक्रवार को आजाद ने पार्टी से दे दिया था इस्तीफा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि आने वाले दिनों में बहुत से आजाद समर्थक पार्टी छोड़ सकते है लेकिन पार्टी कार्यकर्ता आज भी कांग्रेस और गांधी परिवार के साथ हैं। बता दें कि आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था। पहले से ही संकट में घिरी कांग्रेस को आजाद के इस्तीफे से एक और झटका लगा है। आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पांच पृष्ठ के त्यागपत्र में कहा कि वह 'भारी मन' से यह कदम उठा रहे हैं।
नई पार्टी बनाएंगे आजाद, कांग्रेस के लिए मुश्किल!
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आजाद ने कहा कि वह जल्द ही नयी पार्टी बनाएंगे और उसकी पहली इकाई जम्मू कश्मीर में बनायी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘मैं कोई राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए अभी जल्दबाजी में नहीं हूं लेकिन जम्मू कश्मीर में चुनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, मैंने वहां जल्द ही एक इकाई गठित करने का फैसला किया है।' अपने इस्तीफे पर कोई भी चर्चा छेड़े जाने से इनकार करते हुए आजाद ने कहा, 'मैंने इस निर्णय के बारे में काफी सोच-विचार किया तथा इसे वापस लेने का कोई सवाल नहीं है।'