नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 4 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इन 4 वर्षों के दौरान केवल 1 बार ही केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल किया गया है। अगले वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले मोदी सरकार की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है। इसके साथ ही पार्टी संगठन में भी बड़े स्तर पर बदलाव होने के आसार हैं। इस बाबत बुधवार को पीएम आवास पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक हुई है।
बुधवार को पीएम आवास पर हुई बैठक
पीएम आवास पर यह बैठक बुधवार शाम 7 बजे शुरू हुई और 4 घंटे से भी ज्यादा चली। इससे पहले पिछले दिनों जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष की कई बड़े संघ नेताओं के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में फेरबदल पर मुहर लग चुकी है और मानसून सत्र से पहले मोदी कैबिनेट में नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि मोदी सरकार में शामिल कई मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है और सरकार में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है।
कर्नाटक और गुजरात में नियुक्त हो सकते हैं नए प्रमुख
इसके साथ ही कर्नाटक और गुजरात में नए प्रदेश अध्यक्षों की तैनाती की जा सकती है और गुजरात के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष को सीआर पाटिल को दिल्ली लाया जा सकता है। इसके साथ ही जेपी नड्डा की टीम में शामिल कई चेहरों की छुट्टी भी की जा सकती है। वहीं मोदी सरकार में जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय मंत्री धम्रेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव की जिम्मेदारी बढ़ाये जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह में कैबिनेट में फेरबदल होने के आसार हैं।