Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बीजेपी ने राज्यसभा के लिए कई राज्यों से कैंडीडेट की घोषणा की, यूपी से सुधांशु त्रिवेदी को फिर मौका, देखें लिस्ट

बीजेपी ने राज्यसभा के लिए कई राज्यों से कैंडीडेट की घोषणा की, यूपी से सुधांशु त्रिवेदी को फिर मौका, देखें लिस्ट

बीजेपी ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें यूपी से एक बार फिर सुधांशु त्रिवेदी को मौका दिया गया है। इसके अलावा आरपीएन सिंह को भी यूपी से मौका दिया गया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: February 11, 2024 20:10 IST
BJP- India TV Hindi
Image Source : FILE बीजेपी आलाकमान ने राज्यसभा के लिए कई राज्यों से कैंडीडेट की घोषणा की

नई दिल्ली: बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यूपी से एक बार फिर सुधांशु त्रिवेदी को मौका दिया गया है। वहीं आरपीएन सिंह का नाम भी यूपी से है। इसके अलावा हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रमुख सुभाष बराला को हरियाणा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

किस नेता को कहां से मौका?

  • यूपी: आरपीएन सिंह, डॉ सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ संगीता बलवंत, नवीन जैन
  • उत्तराखंड: महेंद्र भट्ट
  • बिहार: डॉ धर्मशीला गुप्ता, डॉ भीम सिंह 
  • छत्तीसगढ़: राजा देवेंद्र प्रताप सिंह 
  • हरियाणा: सुभाष बराला
  • कर्नाटक: नारायणा कृष्णासा भांडगे 
  • पश्चिम बंगाल: सामिक भट्टाचार्य

TMC ने भी की थी 4 उम्मीदवारों की घोषणा 

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी थी। टीएमसी के एक्स अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में लिखा गया कि ‘‘हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’ टीएमसी ने लिखा है कि ‘‘हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए अदम्य भावना और मुखर होने की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें।’’

ये भी पढ़ें: 

बिहार में खेला! फ्लोर टेस्ट से पहले हुई मीटिंग में नहीं पहुंचे JDU के 4 विधायक, मोबाइल भी किए स्विच ऑफ

महाराष्ट्र: डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी के पोस्टर पर फेंकी गई काली स्याही, लोकसभा कैंडीडेट बनाने की तैयारी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement