Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ओडिशा से बड़ी खबर, नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया

ओडिशा से बड़ी खबर, नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया

बीजेडी नेता और पूर्व सीएम नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पांडियन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 09, 2024 15:51 IST, Updated : Jun 09, 2024 16:11 IST
VK Pandian
Image Source : ANI वीके पांडियन

भुवनेश्वर: ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीजेडी नेता और पूर्व सीएम नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला किया है। अगर मैंने इस यात्रा के दौरान किसी को ठेस पहुंचाई हो, तो मुझे खेद है।' 

क्यों लिया ये फैसला?

वीके पांडियन ने बीजू जनता दल (बीजेडी) की लोकसभा और विधानसभा चुनावों में शर्मनाक हार के बाद ये फैसला किया है। पूर्व नौकरशाह पांडियन ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'राजनीति में शामिल होने का मेरा इरादा केवल नवीन बाबू की सहायता करना था और अब मैं जानबूझकर सक्रिय राजनीति से खुद को अलग करने का फैसला करता हूं।'

वीके पांडियन ने कहा, 'मुझे खेद है कि अगर प्रचार अभियान में बीजद की हार में मेरी कोई भूमिका रही हो। मैं इसके लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित पूरे बीजू परिवार से माफी मांगता हूं।'

बता दें कि पांडियन को नवीन पटनायक के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था। पटनायक ने हालही में संपन्न चुनावों में बीजद की चौंकाने वाली हार के बाद उनकी कड़ी आलोचना की थी। हालांकि, पटनायक ने शनिवार को दोहराया था कि पांडियन उनके उत्तराधिकारी नहीं हैं और ओडिशा के लोग तय करेंगे कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा।

पटनायक ने यह भी कहा कि पार्टी की हार के लिए पांडियन की आलोचना दुर्भाग्यपूर्ण थी और उन्होंने कहा कि पांडियन ने उत्कृष्ट काम किया। वह (पांडियन) निष्ठावान और ईमानदार व्यक्ति हैं और उन्हें इसके लिए याद किया जाना चाहिए। वह पार्टी में शामिल हुए और कोई पद नहीं संभाला। उन्होंने किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ा। मेरे उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर मैंने हमेशा स्पष्ट रूप से कहा है कि यह पांडियन नहीं हैं। मैं दोहराता हूं कि ओडिशा के लोग मेरे उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे।

ये भी पढ़ें: 

शपथ से पहले PM आवास में चाय पर चर्चा, खट्टर बोले- 'मोदी उन्हें ही बुलाते हैं घर, जिनको बनाना है मंत्री'

PM के शपथ ग्रहण से पहले अजय देवगन और अनुपम खेर ने नरेंद्र मोदी के लिए किया पोस्ट, तारीफ में पढ़े कसीदे

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement