Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बीरेन सिंह बनेंगे मणिपुर के मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल ने लगातार दूसरी बार चुना नेता

बीरेन सिंह बनेंगे मणिपुर के मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल ने लगातार दूसरी बार चुना नेता

बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 20, 2022 18:07 IST
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण बीरेन सिंह को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई देते हुए- India TV Hindi
Image Source : BIREN SINGH TWITTER केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण बीरेन सिंह को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई देते हुए

Highlights

  • बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
  • बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया
  • बीजेपी ने इस बार 60 सदस्यीय विधानसभा सीट में से 32 सीट पर जीत हासिल की

इंफालः मणिपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया है। जिसके बाद साफ हो गया है कि बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बीरेन सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और सह-पर्यवेक्षक किरेन रिजिजू की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। 

बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। ये बहुत ही अच्छा निर्णय है। ये सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो जो आगे निर्माण करेगी। क्योंकि पीएम मोदी ने नेतृत्व में पूर्वोंत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देता है। 

इस बार मणिपुर के मुख्यमंत्री के रेस में बीरेन सिंह के साथ बीजेपी के वरिष्ठ विधायक टी. बिस्वजीत सिंह भी थे। बीजेपी ने दोनों ही नेताओं को शनिवार को दिल्ली बुलाया था। दोनों ही नेताओं ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात की। जिसके बाद दोनों नेता आज इंफाल लौटे। 

गौरतलब है कि मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। बीजेपी ने इस बार 60 सदस्यीय विधानसभा सीट में से 32 सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस की 28 सीटों के मुकाबले 21 सीटें ही प्राप्त हुई थी। लेकिन उसके बाद भी बीजेपी दो स्थानीय दलों एनपीपी और एनपीएफ के साथ हाथ मिलाकर यहां सरकार बनाने में कामयाब रही थी। लेकिन,2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा और बहुमत हासिल करने में कामयाब रही।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement