Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Bhubaneswar Election Result 2024: भुवनेश्वर में अपराजिता सारंगी VS मनमथ राउत्रे, कौन चल रहा आगे? यहां जानें

Bhubaneswar Election Result 2024: भुवनेश्वर में अपराजिता सारंगी VS मनमथ राउत्रे, कौन चल रहा आगे? यहां जानें

Bhubaneswar Election Result 2024: भुवनेश्वर लोकसभा सीट पर बीजेपी की अपराजिता सारंगी के सामने चुनावी मैदान में बीजद के मन्मथ राउत्रे हैं। वही, कांग्रेस ने यहां से यासिर नवाज को टिकट दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा किया था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 04, 2024 8:00 IST, Updated : Jun 04, 2024 8:00 IST
भुवनेश्वर लोकसभा सीट रिजल्ट 2024
भुवनेश्वर लोकसभा सीट रिजल्ट 2024

Bhubaneswar Election Result 2024: ओडिशा की भुवनेश्वर लोकसभा सीट पर इस बार सभी की नजरें टिकी हैं। यहां से मौजूदा सांसद अपराजिता सारंगी पर बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताया है। वहीं, बीजू जनता दल ने मन्मथ राउत्रे जबकि कांग्रेस ने यासिर नवाज को टिकट दिया है। कभी यह सीट बीजू जनता दल के कब्जे में रहा करती थी, लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सेंध लगाते हुए इस सीट पर कब्जा जमाया और अपना खाता भी खोल लिया। 

भुवनेश्वर लोकसभा सीट पर बीजेडी का 1998 से ही कब्जा रहा था। पार्टी के टिकट पर प्रसन्न कुमार पाटसानी 1998 से ही चुनाव जीतते आ रहे थे, लेकिन उनकी पार्टी की जीत का सिलसिला 2019 में टूट गया। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अरुप पटनायक को टिकट दिया था, जो बीजेपी उम्मीदवार अपराजिता सारंगी से हार गए। कांग्रेस को आखिरी बार यहां पर 1996 में जीत मिली थी। भुवनेश्वर एक अनारक्षित सीट है। सूबे में कुल 21 संसदीय सीटें हैं। भुवनेश्वर लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा की सीटें- जयदेव, भुवनेश्‍वर सेंट्रल, भुवनेश्‍वर नॉर्थ, एकाम्र-भुवनेश्वर, जटानी, बेगुनिया और खुर्दा शामिल हैं। 

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अपराजिता सारंगी ने 23,839 वोटों के मार्जिन से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 48 फीसदी वोट शेयर के साथ 486,991 वोट मिले थे। उन्होंने बीजेडी के अरूप मोहन पटनायक को हराया था, जिन्हें 463,152 वोट (46.06 %) मिले थे। 

वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रसन्न कुमार पाटसानी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रसन्न कुमार पाटसानी को 49.25 % वोट शेयर के साथ 439,252 वोट मिले थे। बीजेपी उम्मीदवार पृथ्वीराज हरिचंदन को 249,775 वोट (28.00 %) मिले। प्रसन्न कुमार पाटसानी ने पृथ्वीराज हरिचंदन को 189,477 वोटों के अंतर से हराया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement