Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. भारतीय जनता पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस: संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना, केजरीवाल के घर का मुद्दा उठाया

भारतीय जनता पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस: संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना, केजरीवाल के घर का मुद्दा उठाया

संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने घर बनाने की अनुमानित लागत कुछ और निकाली थी, लेकिन टेंडर उससे ज्यादा कीमत पर दिया। इसके बाद भी घर की लागत बढ़ती गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 06, 2025 15:12 IST, Updated : Jan 06, 2025 17:08 IST
Sambit patra
Image Source : X/BJP संबित पात्रा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। अब बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और केजरीवाल के घर का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने समझाया कि मुख्यमंत्री आवास बनाने में कैसे दिल्ली सरकार ने पानी की तरह पैसा बहाया और नियमों को ताक पर रखकर सीएम के लिए लग्जरी घर का निर्माण किया। उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से बताया कि कैसे घर की लागत समय के साथ बढ़ती गई और जब घर बनकर तैयार हुआ तो उसकी लागत बहुत ज्यादा हो चुकी थी।

संबित पात्रा ने बताया कि इस घर के तीनों फ्लोर में एक-एक किचन बनाया गया। इसकी वजह से लाखों रुपये का खर्च बढ़ गया। उन्होंने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि कैसे घर की अनुमानित लागत कुछ और थी, लेकिन जब घर बनकर तैयार हुआ तो उसकी असली लागत काफी ज्यादा थी। इसमें उचित और अनुचित दोनों तरीके से पैसा खर्च किया गया।

लग्जरी चीजों पर हुआ खर्च

संबित पात्रा ने बताया कि इस घर में लाखों रुपये खर्च करके मिनी बार बनाया गया था। इसके साथ ही घर में सिल्क कारपेट भी बिछाया गया। इस घर में स्टॉफ ब्लॉक और कैंप ऑफिस बनाने के लिए भी करोड़ों रुपये का खर्च हुआ। उन्होंने बताया कि काम पूरा होने से पहले ही कॉन्ट्रैक्टर को पूरा पैसा दे दिया गया। केजरीवाल ने आठ सर्वेंट क्वार्टर के लिए भी पैसा निकलवाया था, लेकिन उसे खर्च अपने घर में किया। उनके घर में आठ बेडरूम, तीन मीटिंग रूम और 12 टॉयलेट थे।

विज्ञापन पर लुटाया पैसा

संबित पात्रा ने बताया कि दिल्ली सरकार ने असली योजना में कम पैसा खर्च किया, लेकिन उन्हीं योजनाओं के विज्ञापन में दिल कोलकर पैसा लुटाया। उन्होंने बताया कि बच्चों को बिजनेस से जोड़ने के लिए 54 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। प्रोग्राम का नाम था बिजनेस ब्लास्टर्स। इसके विज्ञापन पर पांच गुना ज्यादा पैसा खर्च किया गया। 54 करोड़ के प्रोग्राम के विज्ञापन पर 80 करोड़ रुपये खर्च किए गए। वहीं, देश के मेंटर नाम के प्रोग्राम में एक करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन इसके विज्ञापन में 28 करोड़ रुपये लुटा दिए गए। पराली मैनेजमेंट के लिए दिल्ली सरकार ने 77 लाख रुपये खर्च किए। इसके विज्ञापन में 24 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इन विज्ञापनों के बारे में बताते हुए संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल को विज्ञापन बाबा नाम दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement