Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे और शरद पवार! महाराष्ट्र बॉर्डर पर करेंगे स्वागत

Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे और शरद पवार! महाराष्ट्र बॉर्डर पर करेंगे स्वागत

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार स्वागत करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में 7 नवंबर को दाखिल होगी।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Niraj Kumar Updated on: October 19, 2022 15:59 IST
Uddhav Thackeray and Sharad Pawar - India TV Hindi
Image Source : FILE Uddhav Thackeray and Sharad Pawar

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार स्वागत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक 7 नवंबर को उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र बॉर्डपर यात्रा का स्वागत करेंगे जबकि 8 और 9 नवंबर को शरद पवार दिगलुर और नांदेड़ के बीच यात्रा का स्वागत करेंगे। महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा 15 दिनों तक चलेगी। भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना से महाराष्ट्र में 7 नवंबर को प्रवेश करेगी। 

दिवाली के अवसर पर विराम

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 23 अक्टूबर को तेलंगाना में प्रवेश करेगी और सात नवंबर तक राज्य में रहेगी। दिवाली के कारण 24, 25 और 26 अक्टूबर को यात्रा में विराम रहेगा। राहुल गांधी 27 अक्टूबर को मकथल में पैदल मार्च शुरू करेंगे और यात्रा 11 नवंबर को हैदराबाद शहर में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी उस दिन चारमीनार में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। राहुल गांधी तेलंगाना में कामारेड्डी जिले के जुक्कल में अपनी यात्रा समाप्त कर सकते हैं। इसके बाद यह यात्रा महाराष्ट्र में दाखिल होगी।

150 दिनों में पूरी होगी यात्रा

करीब 3570 किमी लंबी यह यात्रा 150 दिनों में पूरी होगी और इसका समापन श्रीनगर में होगा। यह यात्रा कुल बारह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश से होकर गुजर रही है। यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाजु से शुरू हुई थी और 11 सितंबर को केरल में दाखिल हुई।  इसके बाद तीस सितंबर को यात्रा कर्नाटक में दाखिल हुई। यहां इक्कीस दिन यात्रा चलेगी और लगभग पांच सौ ग्यारह किलोमीटर का दूरी तय करेगी। इसके बाद यह महाराष्ट्र में दाखिल होगी जहां उद्धव ठाकरे और शरद पवार स्वागत करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement