Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. AAP हरभजन सिंह को भेज सकती है राज्यसभा, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी मिल सकती है जिम्मेदारी

AAP हरभजन सिंह को भेज सकती है राज्यसभा, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी मिल सकती है जिम्मेदारी

पंजाब में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भगवंत मान ने नए सीएम के तौर पर प्रदेश की कमान संभाल ली है। सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी कई बड़े कदम उठाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जिसके कमान जाने-माने क्रिकेटर हरभजन सिंह को सौंपी जा सकती है। सिर्फ इतना ही नही हरभजन सिंह को आप पार्टी राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है।

Edited by: Praney Sharma @praneysharma
Published on: March 17, 2022 8:00 IST
Harbhajan Singh- India TV Hindi
Image Source : PHOTO:GETTY Harbhajan Singh

Highlights

  • AAP हरभजन सिंह को भेज सकती है राज्यसभा
  • जालंधर यूनिवर्सिटी की भी मिल सकती है कामान
  • सीएम भगवंत मान के करीबी हैं हरभजन

 नई दिल्ली :टर्बनेटर नाम से जाने वाले हरभजन सिंह को जल्द ही राज्यसभा में भेजा जा सकता है। पंजाब में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने इसके लिए पूरी तरह से मन बना लिया है इसकी बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। भारत के सीनियर गेंदबाज हरभजन सिंह साल 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं। लिहाजा वो भी अपने जीवन एक नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं। पंजाब में पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है,इन सभी सीटों पर आप पार्टी ने अपने खास नजर बनाई हुई है।

राजनीति में डेब्यू कर सकते हैं हरभजन सिंह 

सीएम भगवंत मान जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान पहले ही कर चुकें हैं। हरभजन सिंह भी जालंधर से ही आते हैं और उन्हे ही इस यूनिवर्सिटी की कमान मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पंजाब के अंदर खेलों को बढ़ावा देने के वादे आप पार्टी चुनाव के दौरान कर चुकी हैं। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के बनाए जाने का ऐलान इसे ही ध्यान में रख कर किया गया है। वैसे भगवंत मान और हरभजन सिंह काफी करीबी बताए जाते हैं। पंजाब में आप पार्टी के इस सफलता को लेकर हरभजन सिंह भगवंत मान को बधाई भी दे चुके हैं। उन्होने ट्वीट करके लिखा था कि ‘आम आदमी पार्टी को बधाई,मेरे दोस्त हरभजन मान को भी बधाई।‘

आपको बता दें कि पूर्व ऑफ स्पिनर की राजनीति में एंट्री को लेकर संन्याय के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे। पंजाब विधानसभा चुनाव में माना जा रहा था कि वो भी अपने नई शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन चुनाव लड़ने से हरभजन सिंह ने मना कर दिया था लेकिन अब इस बात के पूरे संकेत मिल रहे हैं कि राजनीति के पिच पर डेब्यू जल्द ही होने वाला है   

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement