गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा की दोबारा शादी वाली टिप्पणी पर AIUDF के चीफ ने पलटवार किया है। AIUDF के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि "अगर मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं, तो मैं मुख्यमंत्री से पूछने नहीं जाऊंगा।" जानकारी दे दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने AIUDF के चीफ को लेकर निशाना साधा था कि अगर अजमल दूसरी या तीसरी शादी करना चाहते हैं तो लोकसभा चुनाव से पहले कर लें क्योंकि चुनाव के बाद असम में यूसीसी कानून लाया जाएगा, जिसके बाद बहुविवाह पर रोक लग जाएगी।
'रकीबुल हुसैन के पास पावर नहीं'
वहीं, कांग्रेस के धुबरी उम्मीदवार रकीबुल हुसैन के बयान पर टिप्पणी करते हुए बदरुद्दीन ने कहा, "उनके (रकीबुल हुसैन) के पास पावर नहीं है और उन्होंने केवल 1 बच्चे को जन्म दिया है और मेरे 7 बच्चे हैं और उनमें से कुछ हैं अब जवान हो गए हैं, 40 साल के हो गए हैं।” जानकारी दे दें कि कांग्रेस के धुबरी उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने बदरुद्दीन अजमल को "बूढ़ा बाघ" कहा था।
क्या था मामला?
जानकारी दे दें कि कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने अजमल को "बूढ़ा बाघ" कह दिया था, जिस पर 70 साल के अजमल ने कहा कि 'मैं अभी इतना बूढ़ा नहीं हूं, मैं दोबारा शादी कर सकता है हूं'। इसकी बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि असम में यूसीसी लागू करने पर विचार हो रहा है, जिसके बाद एक से ज्यादा शादी करने वालों पर बैन लग जाएगा। वहीं, एक कार्यक्रम में कहा था कि 'अगर वह दोबारा शादी करने की योजना बना रहे हैं, तो उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा करना चाहिए' यूसीसी चुनाव के बाद राज्य में लागू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:
'राहुल गांधी ने अपनी जान दी, उनके टुकड़े-टुकड़े हो गए', फिर फिसली खरगे की जुबान, देखें Video