नई दिल्लीः दिल्ली में घने कोहरे के कारण फ्लाइट सेवाओं पर भारी असर पड़ रहा है। रोजाना फ्लाइट लेट हो रही हैं या फिर डायवर्ट हो रही है। इस बीच विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को "निकट भविष्य में स्थिति को कम करने के लिए" उठाए जा रहे कदमों को साझा किया। उन्होंने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम किया जा रहा है।
एसओपी जारी की जाएगी
मंत्री सिंधिया ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में रविवार को घना कोहरा देखा गया। इसकी वजह से सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। इसकी वजह से दिल्ली एयरपोर्च पर अधिकारियों CAT III रनवे पर भी कुछ समय के लिए संचालन बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सिंधिया के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ान रद्द होने और देरी के मद्देनजर असुविधा को कम करने के लिए बेहतर संचार और यात्रियों की सुविधा के वास्ते एयरलाइंस के लिए एक एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी करेगा। रविवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन काफी प्रभावित हुआ, जिसके चलते कई उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा, कई उड़ानों को रद्द करना और कई उड़ानों के आवागमन में देरी हुई।
गलत व्यवहार करने वालों पर होगी कार्रवाई
सिंधिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान में एक यात्री द्वारा पायलट पर हमला किए जाने की पृष्ठभूमि में मंत्री ने कहा कि खराब व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, "खराब व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इससे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा।