Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अतीक-अशरफ मर्डर: योगी के मंत्री ने कहा- 'आसमानी फैसला', सिब्बल बोले- 'कानून की हत्या', जानें बाकी नेताओं के बयान

अतीक-अशरफ मर्डर: योगी के मंत्री ने कहा- 'आसमानी फैसला', सिब्बल बोले- 'कानून की हत्या', जानें बाकी नेताओं के बयान

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हुई हत्या को लेकर सियासी गलियारों में भी हड़कंप मच गया है। यहां विपक्ष के नेता योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 16, 2023 0:51 IST, Updated : Apr 16, 2023 0:51 IST
kapil sibbal And Suresh Khanna
Image Source : FILE कपिल सिब्बल और सुरेश खन्ना

प्रयागराज: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हुई हत्या पर हड़कंप मच गया है। इस घटना के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में भी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस घटना को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर रवैया अपना रहा है और उसे घेरने की कोशिश कर रहा है। 

कपिल सिब्बल बोले- मुझे तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं लगती

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, 'मुझे तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं लगती, अतीक ने भी कहा था कि उसकी जान को खतरा है। ये कानून की भी हत्या है। पुलिस को सुरक्षा करनी चाहिए थी। इतनी बड़ी चूक कैसे हुई, न्यायिक जांच आयोग इस बात का पता लगाएगी।'

यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना बोले- कुछ फैसले आसमान से होते हैं

इस मर्डर पर यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा, 'जब अपराध की पराकाष्ठा होती है, तब कुछ फैसले आसमान से होते हैं। ये एक आसमानी फैसला है, जिसे सभी को स्वीकार कर लेना चाहिए।'

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने क्या कहा?

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर भय का माहौल बना रहे हैं। अखिलेश ने कहा, 'यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है  कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।'

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कही ये बात

योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है।

असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस घटना के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियां लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गए। दोनों की हत्या योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं।'

बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कही ये बात

इस मर्डर केस पर बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 

कौन हैं वो 3 हमलावर, जिन्होंने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, सामने आए नाम 

यूपी: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल के लिए ले जाते समय हुई फायरिंग

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement