Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. असम: ‘सांप्रदायिक बयान’ को लेकर कांग्रेस सांसद ने हिमंत के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

असम: ‘सांप्रदायिक बयान’ को लेकर कांग्रेस सांसद ने हिमंत के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने 10 दिसंबर को कहा था कि गोरुखुटी में बेदखली अभियान 1983 की घटनाओं का ‘बदला’ था।

Reported by: Bhasha
Published : December 29, 2021 23:37 IST
Himanta Biswa Sarma, Himanta Biswa Sarma Complaint, Assam Congress MP Himanta
Image Source : PTI पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें हिमंता बिस्व सरमा के खिलाफ शिकायत मिली है लेकिन अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

Highlights

  • गोरुखुटी के धलपुर 1, 2 और 3 गांवों में 20 और 23 सितंबर को लगभग 1,200-1,400 घरों को ढहा दिया गया।
  • खालेक ने आरोप लगाया कि गोरुखुटी में ‘बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का उल्लंघन’ सरमा के कई बयानों से पहले भी हुआ था।
  • खालेक ने कहा, मुख्यमंत्री द्वारा मुस्लिम समुदाय की लगातार बदनामी से पैदा हुई नफरत एक नागरिक के घिनौने कृत्यों में प्रकट हुई।

गुवाहाटी: कांग्रेस के लोकसभा सदस्य अब्दुल खालेक ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ दारांग जिले के गोरुखुटी में सितंबर के बेदखली अभियान को सही ठहराते हुए ‘मुस्लिम समुदाय’ के खिलाफ कथित तौर पर सांप्रदायिक बयान देने के लिए बुधवार को पुलिस शिकायत दर्ज कराई। खालेक ने सरमा के खिलाफ दिसपुर थाने में दी गई शिकायत में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा करवाने के मकसद से उकसाना), 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है लेकिन अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है क्योंकि ‘यह अभी जांच के चरण में है।’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने 10 दिसंबर को कहा था कि गोरुखुटी में बेदखली अभियान 1983 की घटनाओं (असम आंदोलन के दौरान वहां कुछ युवाओं की हत्या) का ‘बदला’ था। शिकायत में कहा गया, ‘संविधान पर अपनी शपथ को धोखा देकर, माननीय मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने दुर्भावनापूर्ण रूप से एक सांप्रदायिक रंग दिया है जिसे एक कार्यकारी कवायद माना जाता था।’

गोरुखुटी के धलपुर 1, 2 और 3 गांवों में 20 और 23 सितंबर को लगभग 1,200-1,400 घरों को ढहा दिया गया जिससे 7,000 से अधिक लोग बेघर हो गए। इसके साथ ही गांव के बाजारों, मस्जिदों, कब्रिस्तानों, मदरसों और मकतबों (पढ़ने-लिखने की जगह) पर भी बुलडोजर चलाया गया। अतिक्रमण विरोधी अभियान पहले दिन शांतिपूर्वक संपन्न हुई हालांकि दूसरे दिन इसे स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा और इस दौरान 23 सितंबर को पुलिस की गोलीबारी में 12 साल के एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों समेत 20 लोग घायल भी हुए थे।

शिकायत में कहा गया है, ‘इस तरह के जघन्य कृत्यों को प्रतिशोध कहते हुए, श्री हिमंत बिस्व सरमा ने न केवल वहां हुई हत्याओं और आगजनी को न्यायोचित ठहराया है, जिसकी वैधता माननीय गुवाहाटी उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है, बल्कि वह इससे भी आगे बढ़ गए और उन्होंने इस पूरी कवायद को सांप्रदायिक रूप दिया - जिसका निशाना वहां रहने वाली मुस्लिम आबादी थी।’ खालेक ने आरोप लगाया कि गोरुखुटी में ‘बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का उल्लंघन’ सरमा के कई बयानों से पहले भी हुआ था।

खालेक ने कहा, ‘माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मुस्लिम समुदाय की लगातार बदनामी से पैदा हुई नफरत एक नागरिक के घिनौने कृत्यों में प्रकट हुई।’ सांसद ने कहा कि एक सरकारी फोटोग्राफर ने पुलिस की गोली लगने के बाद अपनी अंतिम सांस लेते एक व्यक्ति के शरीर पर कूदकर आक्रामकता दर्शायी थी। शिकायत में उन्होंने कहा, ‘और गोरुखुटी में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को 1983 के लिए ‘बदला’ बताकर, माननीय मुख्यमंत्री लोगों को राज्य के समुदाय विशेष के खिलाफ उकसा रहे हैं।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement