Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राजस्थान में नहीं बदलेगा सीएम, पायलट के लिए भी प्लान तैयार, समझिए प्रदेश में क्या करेगी कांग्रेस

राजस्थान में नहीं बदलेगा सीएम, पायलट के लिए भी प्लान तैयार, समझिए प्रदेश में क्या करेगी कांग्रेस

इस साल जिन भी राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले पार्टी सभी विवादों को सुलझाना चाहती है। इसी क्रम में अब बारी राजस्थान की है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ के विवाद को सुलझा लिया है और अब सारा ध्यान राजस्थान पर केंद्रित है।

Reported By : Vijai Laxmi Written By : Sudhanshu Gaur Published : Jul 06, 2023 20:19 IST, Updated : Jul 06, 2023 21:50 IST
Rajasthan, Congress, Sachin Pilot, Ashok Gehlot
Image Source : FILE राजस्थान में नहीं बदलेगा सीएम, पायलट के लिए प्लान तैयार

नई दिल्ली: गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सचिन पायलट समेत राजस्थान कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस बैठक में वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया। कांग्रेस पार्टी की इस बैठक में कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई बड़े फैसले लिए गए। इस बैठक के बाद साफ़ हो गया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नहीं बदला जाएगा, लेकिन चुनावों में पार्टी शायद ही किसी भी चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़े। 

पार्टी में सचिन पायलट की नाराजगी दूर 

इसके साथ ही इस बैठक में सचिन पायलट की भी नाराजगी दूर कर दी गई। पार्टी आलाकमान ने पायलट को लेकर तीन प्लान तैयार किए थे, जिनमें से पहला ऑप्शन प्रदेश अध्यक्ष, दूसरा ऑप्शन चुनाव कैंपेन कमिटी का प्रमुख और तीसरा केंद्र महासचिव बनाकर कोई बड़ी जिम्मेदारी दे। सूत्रों के अनुसार, शुरूआती दो ऑप्शन ठंडे बस्ते में जा चुके हैं क्योंकि माना जा रहा है कि गहलोत खेमा सचिन को प्रदेश अध्यक्ष स्वीकार नहीं करेगा। पार्टी का भी मानना है कि पायलट को प्रदेश अध्यक्ष बनाने से आने वाले विधान सभा चुनाव में गुटबाजी की संभावना है, जिससे पार्टी को नुकसान हो सकता है। वहीं पायलट खुद कैंपेन कमेटी का चीफ नहीं बनना चाहते है।

चुनावों से पहले नहीं बदला जाएगा मुख्यमंत्री 

शुरूआती दो ऑप्शन के ठंडे बस्ते में जाने के बाद अब माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को केंद्र में महासचिव बनाकर कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाए। इसके साथ ही इतना तय है कि चुनावों से पहले चुनावों से पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री नहीं बदला जाएगा, इसलिए सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। अब सचिन पायलट को क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, इसका अंतिम फैसला तो कांग्रेस आलाकमान ही करेगा लेकिन अब छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान प्रकरण का भी पटापेक्ष होता हुआ दिख रहा है। गुरुवार 7 जुलाई को हुई बैठक के बाद ऐसा लग रहा है कि राजस्थान कांग्रेस में होने वाली गुटबाजी भी अब थम जाएगी। 

ये भी पढ़ें - 

सीएम अशोक गहलोत पर एक और नई मुसीबत, इस मामले को लेकर कोर्ट ने कहा- 'हाजिर हो'

कांग्रेस का मिशन राजस्थान, विधानसभा चुनावों को लेकर हुई बड़ी बैठक, पायलट को लेकर भी हुआ फैसला

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement