जयपुर: कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बना चुके गुलाम नबी आजाद और बीजेपी में शामिल हो चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने उनके हमले का जोरदार जवाब दिया है। पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में हमलों का जोरदार जवाब दिया। अब हमला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों नेताओं पर बोला है। अशोक गहलोत ने कहा कि दोनों नेता पहले जिस विचारधारा के खिलाफ लड़ते थे आज वे उसी के साथ खड़े हो गए हैं।
'दोनों नेता ऐसा बोलने लगेंगे किसी ने सोचा न था'
अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, "गुलाम नबी आजाद एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी निम्नस्तरीय भाषा बोलने लगेंगे ये किसी ने सोचा नहीं था। BJP के नेता थक चुके हैं क्योंकि राहुल गांधी इतने हमलों के बावजूद जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटे हैं।" उन्होंने कहा, "इसलिए कांग्रेस से गए इन नेताओं को टास्क दिया गया है। ये सब जिंदगीभर जिस विचारधारा से लड़ने की कसमें खाते थे आज BJP नेताओं के इशारे पर उसी फासीवादी विचारधारा के साथ खड़े हो गए हैं।"
दिग्विजय सिंह ने भी बोला था हमला
वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी गुलाम नबी आजाद पर हमला बोला था। उन्होंने कहा "गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए। 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे।"
ये भी पढ़ें -
राज्यसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानिए कितना हुआ कामकाज और कितना हुआ हंगामा
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को कोर्ट ने राहत देने से किया इंकार, ख़ारिज की अग्रिम जमानत याचिका