उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान देते हुए कहा था कि एक कांग्रेस नेता (प्रियंका गांधी वाड्रा) संसद भवन में फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर पहुंचीं। उन्होंने कहा, "यूपी के युवा इजराइल में काम करने जा रहे हैं। यूपी के 5600 से अधिक युवा इजराइल में काम करने जा चुके हैं। सुरक्षा की गारंटी है। हाल ही में इजराइल के राजदूत आए थे और उन्होंने कहा कि वे यूपी के अधिक युवाओं को अपने साथ ले जाना चाहेंगे, क्योंकि वे वाकई बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। दुनिया अब यूपी की कौशल शक्ति को देख रही है।"
AIMIM सांसद ने किया सीएम योगी पर हमला
इस मामले पर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'भारत सरकार खुद भारतीयों को सलाह दे रही है कि वे इजराइल की यात्रा न करें। यह तो भाजपा के राज्य और केंद्रीय सरकारों की नाकामी का ठोस सबूत है कि मजबूर गरीब लोगों को इजराइल जैसी जगह काम पर जाना पड़ रहा है। अगर यहां रोजगार के अवसर होते तो कोई इजराइल मजदूरी करने क्यों जाता? योगी जितना चाहे उतनी इजराइल की भक्ति कर लें, लेकिन अभी भी भारत को सबसे ज्यादा रेमिटेंस अरब देशों से ही आता है।'
फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं प्रियंका गांधी
बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर संसद भवन पहुंची थींम। प्रियंका गांधी द्वारा फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर संसद भवन पहुंचने पर बवाल मच गया। इस लेकर भाजपा ने प्रियंका गांधी पर हमला किया है। केंद्रीय मंत्री एसपी बघले ने इस मामले पर कहा कि प्रियंका गांधी मुस्लिम वोट को तुष्टिकरण के लिए फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर आई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है