Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'चरम पर है नफरत, अल्पसंख्यक मुसलमानों का सफाया करना चाहती है BJP', जयपुर में जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

'चरम पर है नफरत, अल्पसंख्यक मुसलमानों का सफाया करना चाहती है BJP', जयपुर में जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने जयपुर में बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसी माई के लाल से डरने की जरूरत नहीं है। भेदभाव खत्म करना चाहते हैं तो मजलिस को वोट देकर लड़ाई का आगाज करना पड़ेगा।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: October 22, 2023 19:42 IST
Asaduddin Owaisi- India TV Hindi
Image Source : PTI असदुद्दीन ओवैसी

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जयपुर में कहा, 'आपने कभी बीजेपी, कभी कांग्रेस का साथ दिया, पिछले 65 साल से मजलिस सियासी सफर कर रही है। मजलिस सबको साथ लेकर चलती आई है। एक बार मजलिस का साथ दीजिए।'

चेहरे पर दाढ़ी-टोपी देखकर नफरत की जाती है: ओवैसी

ओवैसी ने कहा, 'नफरत अपने चरम पर है। बीजेपी अल्पसंख्यक मुसलमानों का बिल्कुल सफाया करना चाहती है। आए दिन राजस्थान हो या कोई परदेश हो, मॉब लिचिंग होती है। चेहरे पर दाढ़ी-टोपी देखकर नफरत की जाती है। हमारी बेटी-बहन हिजाब पहनकर कॉलेज जा रहे थे तो रोक दिया गया। मजहब के नाम पर कानून बनाए जाते हैं।'

ओवैसी ने कहा, 'भारत में तालीमी और समाजी तौर पर सबसे कमजोर और सबसे गरीब आदिवासी के बाद मुसलमान और दलित भाई हैं। इनके पास कोई सियासी ताकत नहीं है। 2014 से मोदी जबसे पीएम बने, नफरत में इजाफा हुआ है। आप इस मुल्क से फिरकापरस्ती को खत्म करना चाहते हैं, तो नफरत को खत्म करना होगा। इसके लिए आपको सियासी ताकत बनना पड़ेगा।'

किसी माई के लाल से डरने की जरूरत नहीं: ओवैसी

ओवैसी ने कहा, 'किसी माई के लाल से डरने की जरूरत नहीं है। संविधान में लिखा गया है कि मन में जो बात है, सामने लेकर आएं। आपको बराबरी मिलेगी, संविधान में भाईचारा पैदा करना है।' उन्होंने कहा, 'आप नफरत से, हिस्सेदारी और बराबरी चाहते हैं। भेदभाव खत्म करना चाहते हैं तो मजलिस को वोट देकर लड़ाई का आगाज करना पड़ेगा। मेरा मकसद है कि मोदी कभी दोबारा देश के वजीरे आजम ना बनें।'

राहुल गांधी और पीएम मोदी जुड़वा भाई बनकर हमको धोखा दे रहे हैं: ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि बताओ कैसे बीजेपी कामयाब हो जाती है। जो राहुल का और गहलोत का वोटर है, वो मोदी को भी अपना हीरो मानता है, उनको वोट दे देता है। मुझे कहते हैं कि ओवैसी वोट काटता है। मैं पहली बार लड़ रहा हूं तो बताओ कैसै जीतती है। कांग्रेस कल से शुरू हो जाएगी। कहेगी कि जयपुर आया और भड़काऊ भाषण देता है। राहुल गांधी और पीएम मोदी जुड़वा भाई बनकर हमको धोखा दे रहे हैं। राहुल गांधी और पीएम मोदी ने मिलकर यूएपीए कानून बनाया।

ये भी पढ़ें: 

नेपाल में भूकंप से फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता 

यूपी: हरदोई में 40 साल की उम्र में परवान चढ़ा प्यार! ट्रेन के आगे कूदकर शख्स और उसकी समधन ने की सुसाइड

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement