Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'दिल्ली की सीएम आतिशी को अगले कुछ दिनों में किया जा सकता है गिरफ्तार', अरविंद केजरीवाल ने जाहिर की आशंका

'दिल्ली की सीएम आतिशी को अगले कुछ दिनों में किया जा सकता है गिरफ्तार', अरविंद केजरीवाल ने जाहिर की आशंका

अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में दावा किया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को जल्द ही एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि कुछ लोग सरकार की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी कल्याणकारी पहल की घोषणा से परेशान हैं।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 25, 2024 11:17 IST, Updated : Dec 25, 2024 11:38 IST
सीएम आतिशी के साथ...
Image Source : FILE-PTI सीएम आतिशी के साथ अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीः दिल्ली में महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी सामने-सामने हैं। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर जनता के साथ फ्रॉड करने और गुमराह करने का आरोप लगाया है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के  लोग उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रच रही है। 

केजरीवाल ने जाहिर की आशंका

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी।  

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

Image Source : X@ARVINDKEJRIWAL
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

दो विभागों ने विज्ञापन देकर जनता को किया आगाह

बता दें कि दिल्ली सरकार के दो विभागों महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज अखबारों को विज्ञापन देकर कहा कि दिल्ली में एक राजनीतिक दल द्वारा किए जा रहे उस दावे में कोई सच्चाई नहीं है जिसमें महिला सम्मान योजना और संजीवन योजना का जिक्र किया गया है। ये योजनाएं अभी तक आधिकारिक तौर पर दिल्ली में लागू नहीं की गई हैं। इसलिए अगर इससे संबंधित कोई दावा करे तो जनता उस पर भरोसा न करे। 

बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम लगातार डिजिटल फ्रॉड की बात सुनते हैं अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को डिजिटल फ्रॉड की दिशा में लेकर जा रहे हैं। दिल्ली में आप की सरकार है पर AAP की सरकार जनता को चेतावनी जारी कर रही है कि 2100 रुपए की कोई योजना है ही नहीं।  संजीवनी नाम की कोई योजना कैबिनेट के पास नहीं गई है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। 

वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बहुत बड़े धोखेबाज हैं। जब वे फॉर्म भरवा रहे थे, तब उनके ही विभाग (दिल्ली सरकार का महिला एवं बाल विकास) ने स्पष्ट किया कि 2100 रुपये भत्ता देने की कोई योजना नहीं है। इस योजना के लिए फॉर्म भरवाने वाले निजी लोग हैं, जो अवैध रूप से डेटा इकट्ठा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

आप ने दिया बीजेपी को जवाब

आम आदमी पार्टी के सांसद और सीनियर नेता संजय सिंह ने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी है कि चुनाव जीतने के बाद 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को प्राइवेट अस्पताल में निशुल्क इलाज मिलेगा। 2100 रुपए हर महिला को उनके खाते में दिए जाएंगे। इसमें गलत क्या है? भाजपा ने दबाव बनाकर जिन अधिकारियों से ये नोटिस निकलवाया है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। हम अपनी योजना जारी रखेंगे। 

कांग्रेस का भी सामने आया बयान

वहीं, दिल्ली सरकार के सार्वजनिक नोटिस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पहले भी हमने इस पर सवाल उठाए थे। जब आप वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजेंगे तो पैसा जारी कर दिया जाएगा। यह धोखाधड़ी है। योजनाओं के लिए पंजीकरण करने के लिए लोगों का डेटा एकत्र करने का एक तरीका प्रतीत होता है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement