Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी मिली, मचा हड़कंप

आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी मिली, मचा हड़कंप

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 09, 2024 20:56 IST, Updated : Dec 09, 2024 21:05 IST
Pawan Kalyan- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE पवन कल्याण

अमरावती: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी मिली है। जनसेना पार्टी ने इसकी जानकारी दी है। जनसेना पार्टी ने बताया, 'उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के कार्यालय में धमकी भरे फोन आए। किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी। गुमनाम कॉल करने वाले ने उपमुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए संदेश भी भेजे। कार्यालय के कर्मचारियों ने धमकी भरे कॉल और संदेशों को उपमुख्यमंत्री के ध्यान में लाया। उनके कार्यालय के अधिकारियों ने मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी है।'

कहां से आए धमकी भरे फोन

जनसेना पार्टी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के कार्यालय कर्मचारियों को अगंतकुडी से धमकी भरे फोन आए। एक शख्स ने चेतावनी दी थी कि उसे (डिप्टी सीएम) मार दिया जाएगा। इसी क्रम में उसने आपत्तिजनक भाषा में चेतावनी भरे संदेश भेजे। पेशी स्टाफ ने धमकी भरे कॉल और संदेशों को उपमुख्यमंत्री के ध्यान में लाया। पेशी अधिकारियों ने धमकी भरे कॉल और संदेशों के बारे में पुलिस के सीनियर अधिकारियों को सूचित किया। 

हालही में इसलिए चर्चा में थे पवन

कुछ समय पहले पवन कल्याण उस वक्त चर्चा में आए थे, जब कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की थी। पवन कल्याण ने इस हमले को छिटपुट घटना से कहीं अधिक करार देते हुए कहा था कि इस घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है और उन्हें आशा है कि कनाडा सरकार वहां हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा था कि हिंदू वैश्विक अल्पसंख्यक हैं, ऐसे में उन पर बहुत कम ध्यान दिया जाता है, उनके साथ कम एकजुटता दिखाई जाती है और उन्हें आसानी से निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ नफरत का हर कृत्य, दुर्व्यवहार का हर मामला उन सभी के लिए एक झटका है जो मानवता और शांति को महत्व देते हैं। उन्होंने कि मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और हाल ही में बांग्लादेश जैसे देशों में हमारे हिंदू भाई-बहन उत्पीड़न, हिंसा और अकल्पनीय पीड़ा झेल रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement