Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 26/11 की बरसी पर अमित शाह का बड़ा बयान, योगी आदित्यनाथ ने भी X पर किया पोस्ट

26/11 की बरसी पर अमित शाह का बड़ा बयान, योगी आदित्यनाथ ने भी X पर किया पोस्ट

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों की बरसी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं डिप्टी सीएम अजित पवार ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: November 26, 2024 11:47 IST
Yogi Adityanath, Yogi Adityanath Amit Shah, Amit Shah- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE 26/11 की बरसी पर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आतंकवाद को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति की पूरी दुनिया ने सराहना की है। शाह ने कहा कि सरकार की नीति के चलते भारत आतंक विरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बन गया है। उन्होंने कहा कि कायर आतंकवादियों ने 2008 में आज ही के दिन मुंबई में निर्दोष लोगों की हत्या करके मानवता को शर्मसार किया था।

‘आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक है’

शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ‘मुंबईटैररअटैक’ हैशटैग के साथ लिखा, 'साल 2008 में आज ही के दिन मुंबई में कायर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया था। 26/11 के मुंबई हमलों में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को नमन करता हू्ं। आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक है। आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को पूरे विश्व ने सराहा है और आज भारत आतंक विरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बना है।'

‘आतंकवाद की समाप्ति के लिए एकजुट और संकल्पित हों’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में आतंकी हमले की बरसी पर ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुंबई 26/11 कायराना आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि तथा मानवता को कलंकित करती इस घटना में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन! आइए, आतंकवाद की समाप्ति के लिए एकजुट और संकल्पित हों।’

शिंदे, पवार और फडणवीस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 2008 में मुंबई हमले के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने भी दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि पाकिस्तान से आये 10 आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में भारत में अब तक का सबसे भीषण आतंकवादी हमला किया था जिसमें 166 लोग मारे गये थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement