भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, कांग्रेस लूट रही है खटाखट, टका टक। दरअसल उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा है, "कांग्रेस की गारंटिया पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत, इसलिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई।" दरअसल कर्नाटक सरकार के मंत्री एमबी पाटिल का यह बयान उन्होंने कोट किया है।
कहां-किस रेट में बिक रहा पेट्रोल?
इस पोस्ट के अगले हिस्से में दो बॉक्स बनाए गए हैं। दोनों बॉक्स में पेट्रोल के दाम बताए गए हैं। एक बॉक्स में कांग्रेस शासित राज्यों के नाम दिए गए हैं। वहीं दूसरे बॉक्स में भाजपा शासित राज्यों के नाम दिए गए हैं। कांग्रेस शासित राज्यों में कर्नाटक में पेट्रोल के नाम 102.86 रुपये प्रति लीटर, तेलंगाना में 107.41 रुपये प्रति लीटर, तमिलनाडु में 100.75 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। वहीं भाजपा शासित राज्यों यानी उत्तर प्रदेश में 94.56 रूपये प्रतिलीटर, गुजरात में 94.65 रूपये प्रति लीटर और उत्तराखंड में 93.48 रूपये प्रतिलीटर पेट्रोल बिक रहा है।
अमित मालवीय पर लगे आरोप पर क्या बोले सुकांत मजूमदार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पार्टी के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ लगे आरोपों को सोमवार को ‘‘निराधार’’ और राजनीति से प्रेरित बताया। मालवीय पार्टी के पश्चिम बंगाल सह-प्रभारी भी हैं। मालवीय ने उनके खिलाफ "झूठे और अपमानजनक आरोप" लगाने के लिए कोलकाता के एक वकील को कानूनी नोटिस भेजा है और इसके लिए माफी की मांग की है। मजूमदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, "मालवीय के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार और सच्चाई से कोसों दूर हैं। उनकी व्यक्तिगत ईमानदारी सवालों से परे है। निराधार आरोप लगाने वाले लोग राजनीतिक मकसद से ऐसा कर रहे हैं।"