कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी की जनता चाहती है कि अमेठी की सीट से फिर से गांधी परिवार का ही कोई व्यक्ति चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता तो यहां तक चाहती है कि अगर मैं राजनीति में कदम रखता हूं तो मुझे अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। गांधी परिवार ने सालों तक रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कड़ी मेहनत की है। लेकिन वर्तमान सांसद (स्मृति ईरानी) से अमेठी की जनता तंग आ चुकी है। उन्हें लगता है कि उन्होंने उन्हें चुनकर गलती की है।
रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से लड़ेंगे चुनाव?
इस बाबत रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि जनता फिर से गांधी परिवार के किसी सदस्य को ही यहां से भारी मतों से जिताना चाहती है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अमेठी का सांसद जो भी हो वो राजनीति न करें और वहां की जनता के विकास और प्रगति की बात करे। अमेठी की जनता को लगता है कि उनसे गलती हुई है। स्मृति ईरानी का अमेठी में आना-जाना नहीं है। वो चाहती है कि बस शोर-शराबा करें, अपने पद का गलत इस्तेमाल करें और गांधी परिवार के खिलाफ सवाल उठाए। जब अमेठी के लोगों को लग रहा है कि उन्होंने स्मृति ईरानी को जिताया और राहुल गांधी को कोई और लोकसभा क्षेत्र ढूंढनी पड़ी। अब वहां के लोग चाहते हैं कि गांधी परिवार के लोग चुनाव लड़ें और उन्हें भारी बहुमत से जनता चुनाव जीताए।
क्या बोले ब्रजेश पाठक?
रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर उत्तर प्रदेश खे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमें इस बाबत अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। अगर कांग्रेस पार्टी में आवेदन किया है तो ये उनकी सासु मां (सोनिया गांधी) और साले साहब (राहुल गांधी) जानें। भाजपा को अभी तक कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी की लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने दो सीटों से लोकसभा के लिए नामांकन भरा था। इस दौरान उन्हें अमेठी से हार और वायनाड सीट से जीत मिली थी।