Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘100 दिन भी नहीं बचे…’, अखिलेश यादव ने बताया लोकसभा चुनावों में कौन से मुद्दे रहेंगे हावी

‘100 दिन भी नहीं बचे…’, अखिलेश यादव ने बताया लोकसभा चुनावों में कौन से मुद्दे रहेंगे हावी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने पार्टी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसने, और बीजेपी के किसी भी हथकंडे से सावधान रहने को कहा है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: January 09, 2024 11:26 IST
Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, Akhilesh Yadav Latest- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में अब 100 दिन भी नहीं बचे हैं इसलिए पार्टी के सभी लोग पूरी तैयारी के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की जिम्‍मेदारी व जवाबदेही तय करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की उपेक्षा, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, अन्याय और भ्रष्टाचार सबसे बड़े मुद्दे होंगे। सपा के स्टेट हेडक्वॉर्टर में पार्टी के सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि जनता बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के चलते 2024 के लोकसभा चुनावों में उसे हराने को तैयार है।

‘लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करती है बीजेपी’

सपा मुख्‍यालय से जारी एक बयान के मुताबिक यादव ने कहा, ‘बीजेपी लोकतंत्र और संविधान के साथ खिलवाड़ करती है। वह इस तरह की रणनीति अपनाती है जिससे मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटके। इस बार के चुनाव में लोकतंत्र बचाने से लेकर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की उपेक्षा, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, अन्याय और भ्रष्टाचार सबसे बड़े मुद्दे होंगे। ‘चुनाव आ गया है, 100 दिन भी नहीं बचे, इसलिए पूरी तैयारी के साथ हमारे कार्यकर्ता, संगठन के सभी पदाधिकारी मिलकर काम करेंगे। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी भूमिका समाजवादी पार्टी निभाने जा रही है। हमें अपने संगठन पर पूरा भरोसा है कि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम, नीतियों, फैसलों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।’

‘बीजेपी हर तरह का हथकंडा अपना सकती है’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी संगठन को सेक्टर और बूथ स्तर तक मजबूत कर रही है। सभी जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं को बूथस्तर पर चिह्नित करके जिम्मेदारी देंगे। कई जिलों में मतदाता सूची पर अच्छा काम हुआ है। बूथ स्तर पर नेता और कार्यकर्ता अधिकारियों के मिलकर कहां वोट कटा और कहां वोट बढ़ा उसकी जानकारी करेंगे और उस पर नज़र भी रखेंगे। क्योंकि चुनाव में बीजेपी हर तरह का हथकंडा अपना सकती है। वह चुनाव आयोग को दबाव में भी ले सकती है। समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि जो गठबंधन बना है उसे मजबूत करे। गठबंधन में जो दल जहां से लड़ेगा समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से उसकी मदद करेगी।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement