Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Ajay Kothiyal Resigns: उत्तराखंड में AAP को बड़ा झटका, CM पद के उम्मीदवार रहे कर्नल कोठियाल ने पार्टी छोड़ी

Ajay Kothiyal Resigns: उत्तराखंड में AAP को बड़ा झटका, CM पद के उम्मीदवार रहे कर्नल कोठियाल ने पार्टी छोड़ी

आम आदमी पार्टी ने फरवरी में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव कर्नल कोठियाल के चेहरे पर लड़ा था, लेकिन उसे सभी 70 सीटों पर बुरी तरह हार का सामना करना पडा। गंगोत्री सीट से चुनाव मैदान में उतरे कोठियाल की जमानत भी जब्त हो गई थी।

Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: May 18, 2022 21:42 IST
Ajay Kothiyal- India TV Hindi
Image Source : PTI Ajay Kothiyal

Highlights

  • AAP ने उत्तराखंड चुनाव कर्नल कोठियाल के चेहरे पर लड़ा था
  • गंगोत्री सीट से चुनाव मैदान में उतरे कोठियाल की जमानत हुई थी जब्त
  • हार के बाद आप द्वारा किए जा रहे कथित 'व्यवहार' से खुश नहीं थे कर्नल

Ajay Kothiyal Resigns: साल की शुरुआत में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कोठियाल ने अपना इस्तीफा आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है। आप ने फरवरी में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव कर्नल कोठियाल के चेहरे पर लड़ा था, लेकिन उसे सभी 70 सीटों पर बुरी तरह हार का सामना करना पडा। गंगोत्री सीट से चुनाव मैदान में उतरे कोठियाल की जमानत भी जब्त हो गई थी।

इस्तीफे की बताई ये वजह

चुनाव से पहले उत्तराखंड के लोगों के लिए कई निशुल्क योजनाओं का ऐलान करने के बावजूद आप प्रदेश में खाता खोलने में विफल रही। केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में कर्नल कोठियाल ने कहा, ''मैं 19 अप्रैल 2021 से लेकर 18 मई 2022 तक आम आदमी पार्टी का सदस्य रहा हूं। पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के पूर्व कर्मियों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों को ध्यान में रखते हुए मैं 18 मई को अपना इस्तीफा आपको भेज रहा हूं।''

हाल में कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्नल कोठियाल का पार्टी छोड़ने का निर्णय व्यक्तिगत है। आप की राज्य इकाई के समन्वयक बिष्ट ने कहा, ''वह (कोठियाल) पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं। त्यागपत्र देने का उनका निर्णय व्यक्तिगत है क्योंकि उन्होंने इसके लिए कोई कारण नहीं बताया है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।''

बताया जा रहा है कि चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी द्वारा अपने साथ किए जा रहे कथित 'व्यवहार' से कर्नल खुश नहीं थे। उत्तराखंड में पार्टी के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए हाल में दिल्ली में हुई बैठक में भी कर्नल कोठियाल को नहीं बुलाया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement