Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. संसद में महिला आरक्षण बिल के विरोध पर औवैसी ने दिया जवाब, राहुल गांधी को इस सीट से लड़ने की दी चुनौती

संसद में महिला आरक्षण बिल के विरोध पर औवैसी ने दिया जवाब, राहुल गांधी को इस सीट से लड़ने की दी चुनौती

AIMIM की ओर से महिला आरक्षण बिल के खिलाफ वोटिंग के बाद से ही सांसद असदुद्दीन ओवैसी लोगों के निशाने पर हैं। अब ओवैसी ने इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: September 25, 2023 6:44 IST
Asaduddin Owaisi- India TV Hindi
Image Source : PTI असदुद्दीन ओवैसी

केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में देश की नई संसद में ऐतिहासिक रूप से महिला आरक्षण बिल को पास करा दिया गया है। लोकसभा में इस बिल को 450 सदस्यों ने समर्थन दिया था। वहीं,असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के दो सदस्यों ने इस बिल का विरोध किया था। महिला आरक्षण बिल के खिलाफ वोटिंग पर ओवैसी पर कई सवाल दागे गए थे। अब ओवैसी ने अपनी सफाई पेश करते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों पर ही निशाना साधा है। 

क्या बोले ओवैसी?

हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने कहा- "बीजेपी नेता कहते रहते हैं कि हमारे दो सांसदों ने महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ मतदान किया। 450 सांसदों ने विधेयक के लिए मतदान किया और 2 ने खिलाफ में। जब सभी ने कहा कि 450 सांसद मेरे खिलाफ थे, तो मैंने पूरी बात बता दी। देश में कांग्रेस और बीजेपी एक साथ हैं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भी एक साथ हैं। मैं अकेले पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहा हूं और आप सब एक साथ हैं"। 

राहुल गांधी को चुनौती
AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी चुनौती दे दी है। ओवैसी ने कहा कि मैं राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। उन्होंने कहा कि आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जमीन पर आइए मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं। यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई। 

बिधूड़ी का भी विरोध
ओवैसी ने संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली के लिए अपमानजनक टिप्पणी का भी मामला उठाया। उन्होंने कहा कि संसद में भाजपा का एक सांसद एक मुसलमान सांसद को गाली देता है। लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था, बोल रहे हैं जुबान खराब थी। यह तो आवाम का नुमांइदा है जिसे तुमने वोट दिया। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी। उन्होंने पूछा कि कहां गया आपका सबका साथ, सबका विकास?

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

ये भी पढ़ें- कार्यकर्ता महाकुंभ में भाग लेने के लिए भोपाल पहुंचेंगे पीएम मोदी, 10 लाख लोगों को करेंगे संबोधित

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement