लोकसभा में आज सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी गरम माहौल देखने को मिला। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार पर भगवान राम को चुनावी उपकरण बनाने का आरोप लगाया। इसके बाद अधीर यहीं नहीं रुके और लद्दाख और मालदीव जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। हालांकि, अधीर के ऐसा करते ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में बड़ी बात कह दी है।
क्या बोले थे अधीर रंजन?
संसद के बजट सत्र में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लद्दाख और मालदीव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में सुरक्षा चिंताओं पर एक शब्द भी नहीं कहा गया। अधीर रंजन ने कहा कि लद्दाख में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं, मालदीव में क्या हो रहा है? इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सवाल पर जवाब दिया है।
भारत पर आंख उठाकर देखा तो...
अधीर रंजन चौधरी को जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने चीन और एलएसी के संबंध में जो कुछ भी कहा, मैं उससे अपनी असहमति व्यक्त करता हूं। मैं इसकी निंदा करता हूं। रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर कोई भारत पर आंख उठाकर देखने की हिम्मत करेगा तो भारत के पास जवाब देने की हर क्षमता और ताकत है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत अब कमजोर नहीं है। भारत मजबूत हो गया है। देश की संसद के मंच पर बेवजह बदनामी नहीं होनी चाहिए।किरण रिजिजू ने सदन में अधीर रंजन का विरोध करते हुए कहा- चीन और कांग्रेस की भाषा एक हो गई है।
ये भी पढ़ें- 'चुनाव लड़ने का हौसला खो चुका है विपक्ष', संसद में PM मोदी ने और क्या-क्या कहा? यहां जानें
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- "भानुमति ने कुनबा जोड़ा", जानिए इसका क्या अर्थ होता है?